rapidly-decreasing-corona-cases-in-delhi-positiveness-rate-falls-below-7-percent
rapidly-decreasing-corona-cases-in-delhi-positiveness-rate-falls-below-7-percent

दिल्ली में तेजी से घट रहे कोरोना के मामले,पॉजीटिविटी रेट 7 प्रतिशत से नीचे पहुंची

नई दिल्ली,18 मई (हि.स.)। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे की तरफ जा रहा है। मंगलवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किये गये बुलेटिन के आधार पर दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव रेट 6.89 प्रतिशत दर्ज की गई। जो अब तक का सबसे निचला आंकड़ा है। जबकि बीते 24 घंटे में कोरोना के नये संक्रमित मरीजों की संख्या 4,488 रही जिसके लिए दिल्ली सरकार ने 65004 टेस्ट करवाए हैं। हालांकि इन सभी के बीच जो सबसे बड़ी चिंता का विषय कोरोना से होने वाली मौतें है । दिल्ली में इस संक्रमण से बीते 24 घंटे में 265 लोगों की मौत हुई है। हालांकि बीते सोमवार की तुलना में ये संख्या कम हुई है क्योंकि बीते दिन इस वायरस के कारण 340 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से घट रहे हैं ये खुशी की बात है लेकिन स्थिति सामान्य होने के लिए लगातार पॉजिटिव रेट पांच प्रतिशत के नीचे होना बेहद आवश्यक है। कम होते कोरोना के नए संक्रमितों के बीच दिल्ली के अस्पतालों में बेड भी खाली होने लगे हैं। दिल्ली के अस्पतालों में इस वक्त 24104 बेड हैं, उनमें से 14399 भरे हैं और 9906 खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में क्रमश 5600 और 478 बेड खाली हैं। कुल 31197 मरीज इस वक्त होम आइसोलेशन में हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 14 लाख 02 हजार 873 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 13 लाख 29 हजार 899 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं 22111 मरीजों की जान चली गई। दिल्ली की कुल संक्रमण दर 7.62 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है। वर्तमान में दिल्ली में कुल 50863 मरीज सक्रिय हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in