preparation-is-complete-to-avoid-waterlogging-in-delhi-satyendar-jain
preparation-is-complete-to-avoid-waterlogging-in-delhi-satyendar-jain

जलभराव की समस्या पर दिल्ली की तैयारी

नई दिल्ली , 23 जून ( हि. स.)। मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले सप्ताह तक मानसून दिल्ली पहुंच सकता है, जिसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने महानगर में जलभराव की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बुधवार को इस विषय पर अधिकारियों के साथ एक विस्तृत बैठक की। बैठक में आगामी बारिश के कारण उत्पन्न हुई सभी अपरिहार्य स्थितियों की समीक्षा की गई। मंत्री सत्येन्द्र जैन का कहना है कि 'बरसात को देखते हुए दिल्ली में फ्लड कंट्रोल ऑर्डर जारी किया गया है। लगभग सभी नाले साफ हो चुके हैं। कुछ जगहों पर 5 से 7 प्रतिशत काम रह गया है वो भी 30 जून से पहले कर दिया जाएगा। दिल्ली में जलभराव न हो इसके लिए पूरी तैयारी की गई है। उल्लेखनीय है कि आने वाले कुछ दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में मानसून की बारिश शुरू होने वाली है। ऐसे में देश में इस साल मौसम विभाग ने सामान्य से अधिक मानसून रहने की आशंका जाहिर की है। मानसून के दौरान आम लोगों को किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए राष्ट्रीय राजधानी में आगामी मानसून सीजन को देखते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने मंगलवार को घोषणा की कि शहर को जलभराव से मुक्त रखने की तैयारी के चलते सड़क रख-रखाव और विद्युत इकाइयों के फील्ड स्टाफ को छुट्टी नहीं दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in