दिल्ली NCR में सर्दियों में प्रदूषण बढ़ने की आशंका, लागू होंगी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की सिफारिशें

Delhi Pollution: सर्दियों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी की आशंका को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग(सीएक्यूएम) हरकत में आ गया है।
दिल्ली NCR में सर्दियों में प्रदूषण बढ़ने की आशंका, लागू होंगी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान की सिफारिशें

नई दिल्ली, हि.स.। सर्दियों में दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी की आशंका को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग(सीएक्यूएम) हरकत में आ गया है। शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान(जीआरएपी) की सिफारिशों में संशोधन किया। इसके साथ बैठक में दिल्ली में एक अक्टूबर से ग्रैप की सिफारिशों को लागू करने आदेश दिए।

अलग-अलग नियम निर्धारित किए गए

वायु गुणवत्ता में अचानक एवं अनुमानित गिरावट से निपटने के उपायों को मजबूत करने के मकसद से आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) में और संशोधन की घोषणा की है। ग्रैप के पहले चरण में पुरानी डीजल और पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों पर पूरी तरह प्रतिबंध होता है। ग्रैप के कई चरणों में अलग अलग नियम निर्धारित किए गए हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in