oxygen-concentrator-donated-to-delhi-minorities-commission
oxygen-concentrator-donated-to-delhi-minorities-commission

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग को ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर दान किया

नई दिल्ली, 24 मई (हि.स.)। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के मुश्किल दौर में हर कोई अपने-अपने तौर पर जरूरतमंद लोगों की मदद करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में अल्पसंख्यक आयोग सिख एडवाइजरी कमेटी के सदस्य गुरबचन सिंह चौहान ने ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान को डोनेट किया है। इस मौके पर जाकिर खान ने कहा कि मुश्किल समय में जब दिल्ली सरकार लोगों की जान बचाने में हर तरह की कोशिश के रही है, हम सभी की जिम्मेदारी है कि आगे बढ़कर इंसानियत के लिए काम करें ताकि बीमारी से जाने वाली जानें बचाई जा सकें। समाजसेवी एवं दिल्ली माइनॉरिटी कमीशन एडवायजरी कमेटी के सदस्य गुरबचन सिंह चौहान ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान को ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर भेंट किया। चौहान ने कहा कि जैसे ही उन्हें पता लगा कि कुछ जरूरतमंद लोग कमीशन से ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर की मांग कर रहे हैं। इसी को देखते हुए उन्होंने ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर माइनॉरिटी कमीशन के चेयरमैन जाकिर खान को दिया और उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे भी उन्हें अगर जरूरत होगी तो वह और भी कंसेन्ट्रेटर मुहैया कराएंगे। इस मौके पर उनके साथ गुरमीत सिंह चौहान और अनुज शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। जाकिर खान ने कहा कि जल्द ही कमीशन में और भी ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर पहुंच जाएंगे। इससे जिस किसी को भी ऑक्सीजन की कमी होगी और डॉक्टर उन्हें ऑक्सीजन की सलाह देते हैं, वह जरूरतमंद लोग कमीशन के दफ्तर से ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर ले जाकर अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं। जरूरत पूरी होने पर कमीशन को वापस लौटा देंगे। इस तरह से जरूरतमंद लोगों की जान बच जाएगी। लॉकडाउन खुलने के सवाल पर जाकिर खान ने कहा कि दिल्ली सरकार ने महामारी पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाकर जिस तरह से कोशिश की और दिल्लीवालों ने भी जिस सहनशीलता के साथ सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया है, उसका ही नतीजा है कि आज दिल्ली में कोविड के मामलों में बहुत तेजी से गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार अगर अनलॉक की प्रक्रिया को शुरू करती है तो ऐसे में दिल्लीवालों को किसी भी तरह की ढिलाई न बरतते हुए गाइडलाइन का पालन करना चाहिए ताकि दिल्ली को जल्द से जल्द इस महामारी से मुक्त किया जा सके। दिल्ली वालों को वैक्सीनेशन में भी बढ़चढकर हिस्सा लेना चाहिए ताकि सरकार को इसमें मदद मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/एम. ओवैस/मोहम्मद शहजाद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in