हम राहुल के मामले पर सभी विकल्पों का लाभ उठाना रखेंगे जारी : जयराम रमेश

इस मामले में सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले के बाद जयराम रमेश ने कहा कि कानून के तहत सभी उपलब्ध विकल्प हमारे पास हैं।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश

नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने पार्टी नेता राहुल गांधी की सत्र न्यायालय में अर्जी खारिज होने पर गुरुवार को कहा कि पार्टी कानून के तहत सभी विकल्पों पर विचार करेगी। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात के सत्र न्यायालय से कोई राहत नहीं मिली। मोदी सरनेम मानहानि केस में सूरत कोर्ट ने सजा पर रोक लगाने की उनकी अर्जी खारिज कर दी है।

कानून के तहत सभी उपलब्ध विकल्प हमारे पास

इस मामले में सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी। इस फैसले के बाद जयराम रमेश ने कहा कि कानून के तहत सभी उपलब्ध विकल्प हमारे पास हैं। हम उन सभी का लाभ उठाना जारी रखेंगे। कांग्रेस नेता एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी शाम 4:00 बजे राहुल गांधी की अपील पर मीडिया को जानकारी देंगे।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in