Lok Sabha Election: राहुल गांधी का शेयर मार्केट में अच्छा खासा निवेश, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक

Loksabha Election: राहुल गांधी के द्वारा दाखिल किये गए चुनावी हलफनामे से उनकी संपत्ति का भी खुलासा हुआ है।
Rahul Gandhi
Rahul Gandhiraftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। राहुल के द्वारा दाखिल किये गए चुनावी हलफनामे से उनकी संपत्ति का भी खुलासा हुआ है। उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार उनके बैंक खाते में 26.25 लाख रुपये जमा हैं। वहीं उनके पास 55,000 रुपये ही नगद है। हलफनामे के अनुसार राहुल गांधी ने हर साल एक करोड़ से ज्यादा की आय अर्जित की है। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 1,02,78,680 रुपये की वार्षिक आय अर्जित की। वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में उन्होंने 1,31,04,970 करोड़ की वार्षिक आय अर्जित की थी।

उनका शेयर मार्केट में अच्छा खासा निवेश है

अगर राहुल के बैंक खाते में जमा राशि की बात करें तो उनके खाते में 26,25,157 रुपये जमा हैं। चुनावी हलफनामे से पता चला है कि राहुल गांधी शेयर में भी इन्वेस्ट करते हैं। उनके पास यंग इंडियन के 1900 शेयर हैं। इनका दाम 100 रूपए प्रति शेयर पर है। उनका शेयर मार्केट में अच्छा खासा निवेश है, उन्होंने यंग इंडियन शेयरों के अलावा 4,33,60,519 रुपये के अन्य कंपनियों के शेयर भी ले रखे हैं। शेयरों के अलावा राहुल गांधी ने 3,81,33,572 रुपये के म्यूचुअल फंड्स भी ले रखे हैं। उन्होंने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी 15,21,740 रुपये का निवेश कर रखा है। हलफनामे के अनुसार राहुल गांधी ने पोस्ट ऑफिस, बीमा पॉलिसी में 61,52,426 रुपये इन्वेस्ट कर रखा है। राहुल के पास 4,20,850 रुपये की ज्वेलरी भी है। अगर उनकी कुल चल संपत्ति की बात करें तो वो 9,24,59,264 रुपये है। वहीं उनकी अचल संपत्ति 11,15,02,598 रुपये है। राहुल गांधी पर 49,79,184 रुपये की देनदारी है भी है।

राहुल गांधी के नाम पर कोई घर नहीं है

राहुल गांधी ने हलफनामे में जो जानकारी दी है उसके अनुसार उनके नाम पर कोई घर नहीं है। हालांकि उनके नाम पर गुरुग्राम में दो कॉमर्शियल बिल्डिंग्स हैं। जिनकी कीमत 9 करोड़ से ज्यादा है। इसके अलावा उनके पास दिल्ली के मेहरौली में दो खेती की जमीनें भी हैं जो राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा दोनों के नाम पर हैं। दोनों को ये जमीन विरासत में मिली है। इनमे से एक खेती वाली जमीन 2.346 एकड़ और दूसरी खेती वाली जमीन 1.432 एकड़ की है। इन जमीनों की वर्तमान कीमत 2,10,13,598 रुपये है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in