Parliament Special Session: 5 दिवसीय विशेष सत्र आज से शुरू, 4 बिल हो सकते हैं पेश; संसदीय यात्रा पर होगी चर्चा

Parliament Special Session: आज से संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र की होगी शुरुआत। प्रह्लाद जोशी ने कहा, आज पीएम मोदी संसद में बोलेंगे। हमने एजेंडा बता दिया है। आज 75 साल के यात्रा पर चर्चा होगी।
Parliament Special Session
Parliament Special Session

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। आज से संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत होने जा रही है। सत्र शुरू होने से पहले विपक्षी दलों में सरकार की मंसा और इनके कामो को लेकर चर्चा जोरों पर है। विपक्षी दलों को लगता है कि सरकार इस सत्र में कुछ चौंकाने वाली चीजें पेश कर सकती है। हलांकी संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि सत्र के दौरान कुल आठ विधेयक पेश किए जाएंगे, जिनमें से चार का खुलासा सरकार कर चुकी है और बचे चार विधेयकों को लेकर अटकलें जारी हैं। बता दें कि विशेष सत्र शुरू होने से पहले रविवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने नए भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया था।

क्या पूरे पत्ते नही खोल रही सरकार?

विपक्ष अटकलें लगा रहा है कि संसद के विशेष सत्र में एक देश एक चुनाव, महिला आरक्षण, समान नागरिक संहिता सहित कई संविधान संशोधन समेत बिल पेश किए जा सकते है। जिसपर हंगामा होना लगभग तय माना जा रहा है। ये सत्र पांच दिन यानि आज से 22 सितंबर तक चलेगा, इसमें 5 बैठकें होनी है। सत्र के पहले दिन राज्यसभा में 75 सालों की संसदीय यात्रा, उपलब्धियां, अनुभव, यादों और सीख पर चर्चा होगी। आपको बता दें कि सत्र की पहले दिन की कार्यवाही पुरानी संसद में ही होगी। इसके बाद 19 सितंबर को कामकाज नई संसद भवन में शुरू किया जाएगा।

क्या विशेष सत्र में सरकार करेगी सरप्राइज!

संसद के इस विशेष सत्र में के लिए सरकार ने वैसे तो अपना एजेंडा पहले से बता दिया है लेकिन अटकलों के बाजार अभी भी गर्म हैं। विशेष सत्र को लेकर विपक्ष के गलियारे में कई दिनों से सियासी हलचल तेज होती देखी जा रही है। पहले सरकार ने यह कहकर चुप्पी साधी थी कि विशेष सत्र से पहले एजेंडा जारी करने की कोई परंपरा नहीं रही है लेकिन कुछ दिन पहले एजेंडा सार्वजनिक करते हुए बताया कि विशेष सत्र में चार बिल पारित होने हैं जिनमें चुनाव आयुक्त की नियुक्ति का बिल सरकार और विपक्ष में टकराव का मुद्दा बना हुआ है।

संसद के विशेष सत्र में ये चार बिल होंगे पेश

संसद के विशेष सत्र में विपक्ष के पूछने के बाद सरकार ने एजेंडे के तौर पर चार बिल की बात कही है। जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन से जुड़ा बिल, अधिवक्ता संशोधन बिल, पोस्ट ऑफिस बिल, प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल बिल शामिल है।

  • मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन से जुड़ा बिल

  • अधिवक्ता संशोधन बिल

  • पोस्ट ऑफिस बिल

  • प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल बिल

इसके साथ संसद के विशेष सत्र पर केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद ने कहा, आज पीएम मोदी संसद में बोलेंगे। हमने अपना एजेंडा बता दिया है। आगे क्या आएगा इसके बारे में हम कैसे बोल सकते हैं। आज 75 साल के यात्रा पर चर्चा होगी।

अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.