NEET-UG 2024 Update: मेडिकल कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम आज, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ये गाइडलाइंस

करीब 24 लाख विद्यार्थियों ने अंडरग्रेजुएट मेजिकल एंट्रेस एग्जाम के लिए किया आवेदन। परीक्षा देश भर के 57 शहरों में और देश के बाहर 14 शहरों में की जाएगी आयोजित।
NEET UG 2024 Entrance Exam
NEET UG 2024 Entrance ExamRaftaar

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.inनई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) रविवार 5 मई को NEET-UG 2024 आयोजित करने जा रहा है। इस परीक्षा में 24 लाख विद्यार्थी शामिल होंगे। ये परीक्षा मेडिकल कॉलेजों में भर्ती के लिए है, इसमें सलेक्ट होने पर MBBS और BDS के पाठ्यक्रमों में एडमिशन दिया जाता है। परीक्षा देशभर के 57 शहरों में आयोजित की जाएगी। वहीं देश के बाहर भी 14 शहरों में ये परीक्षा आयोजित की जाएगी। साथ ही परीक्षा का रिलज्ट 14 जून को घोषित होगा।

क्या है परीक्षा का समय

करीब 3 घंटे 20 मिनट लंबी परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी और शाम को 5:20 पर पूरी होगी। एनटीए ने परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए कुछ विशेष गाइडलाइन भी जारी की हैं।

क्या कहते हैं नियम

-परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी अपने साथ किसी भी ऐसी चीज को नहीं रख सकते है जो अनफेयर प्रैक्टिस में आए। इसमें स्टेशनरी आइटम, फोन या ब्लूटूथ जैसे कम्यूनिकेशन डिवाइस, खाने-पीने की चीज या कोई भी ऐसा सामान नहीं रख सकते जिसका एग्जास के किसी भी सब्जेक्ट से कोई भी कनेक्शन हो।

-NTA ने किसी और द्वारा पेपर दिलवाने पर भी पाबंदी लगाई है।

- इसी के साथ ही परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी की किसी भी तरीके से मदद करना भी सख्ता मना है।

- परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी केवल आंसरशीट में लिख सकते हैं। आंसरशीट में रफ वर्क करने के लिए उन्हें जगह भी दी जाएगी।

-आंसर शीट या टेस्ट बुकलेट के किसी भी पन्ने को फाड़ने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

-परीक्षा के दौरान एग्जामिनेशन स्टाफ के अलावा किसी और से बात नहीं कर सकते।

-आंसर शीट को परीक्षा केंद्र कक्ष के बाहर ले जाना मना है।

-परीक्षार्थी किसी भी अधिकारी को एग्जाम को लेकर धमका नहीं सकते।

-परीक्षा केंद्र में जबरन घुसने या जबरन बाहर निकलने पर भी सख्त पाबंदी है।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in