भारत मंडपम में जया किशोरी से लेकर RJ रौनक तक इन युवाओं को PM मोदी ने National Creators Award से किया सम्मानित

New Delhi: भारत मंडपम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय क्रिएटर्स अवॉर्ड से युवाओं को सम्मनानित किया।
PM Modi 
Jaya Kishori 
National Creators Award
PM Modi Jaya Kishori National Creators AwardRaftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय क्रिएटर्स अवॉर्ड से युवाओं को सम्मनानित किया। प्रधानमंत्री ने आज कथावाचक जया किशोरी, लोकगायिका मैथिली ठाकुर और RJ रौनक समेत कई युवा हस्तियों को सम्मानित किया। देश में युवाओं द्वारा अहम भूमिका निभाने के लिए युवाओं को केंद्र सरकार सम्मानित किया।

इन कैटेगरी में दिए गए अवॉर्ड

भारत सरकार द्वारा ये अवॉर्ड 20 कैटेगरी में दिए गए हैं। जिनमें बेस्ट स्टोरीटेलिंग से लेकर The Disruptor of the year, सेलिब्रेटी क्रिएटर ऑफ द ईयर, ग्रीन चैम्पियन अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज, मोस्ट इम्पैक्टफुल एग्री क्रिएटर, कल्चरल एंबेसेडर ऑफ द ईयर, इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड, बेस्ट ट्रैवल क्रिएटर, स्वच्छ एंबेसेडर अवॉर्ड, द न्यू इंडिया चैम्पियन अवॉर्ड, टेक क्रिएटर अवॉर्ड, हेरिटेज फैशन आइकॉन अवॉर्ड, मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (मेल एवं फीमेल), बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी, बेस्ट माइक्रो क्रिएटर, बेस्ट नैनो क्रिएटर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर कैटेगरी में हैं।

क्या है नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड

बता दें कि नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड कहानी बताने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा, गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानने का एक प्रयास है। प्रधान मंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, इस पुरस्कार की कल्पना सकारात्मक बदलाव लाने के लिए रचनात्मकता का उपयोग करने के लिए एक लॉन्चपैड के रूप में की गई है।

डेढ़ लाख लोगों ने किया था नामांकन

PMO के अनुसार, नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड में अनुकरणीय सार्वजनिक भागीदारी देखी गई है। पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद, 3 अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का फैसला किया गया। यह जबरदस्त सार्वजनिक भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि पुरस्कार वास्तव में लोगों की पसंद को दर्शाता है।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in