Derek O Brien Suspended: TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से निलंबित, पीयूष गोयल ने रखा प्रस्ताव

TMC Derek O Brien Suspended: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा सभापति ने पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। उन पर सदन के कार्रवाई के दौरान अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगा है।
Derek O Brien Suspended: TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से निलंबित, पीयूष गोयल ने रखा प्रस्ताव

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा सभापति ने पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। उन पर सदन के कार्रवाई के दौरान अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगा है। डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बाकी बचे पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया है। आपको बता दें इससे पहले आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह को भी निलंबित किया जा चुका है।

पीयूष गोयल ने रखा निलंबन का प्रस्ताव

गौरतलब है कि टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के निलंबन का प्रस्ताव सदन के नेता पीयूष गोयल द्वारा रखा गया था। सभापति द्वारा डेरेक ओ ब्रायन का नाम लेने के बाद राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने उनके खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव पेश किया। पीयूष गोयल ने कहा, सदन की कार्यवाही में लगातार खलल डालने, सभापति की बात न मानने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने के लिए मैं डेरेक ओ ब्रायन के खिलाफ बाकी सत्र के लिए निलंबन का प्रस्ताव पेश करता हूं।

सभापति जगदीप धनखड़ ओ ब्रायन को किया नेम

आपको बता दें राज्यसभा में मणिपुर पर चर्चा की मांग को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हो रहा था। इसी दौरान TMC सांसद खड़े होकर चर्चा की मांग करने लगे। उनकी इस मांग पर आसन पर मौजूद सभापति जगदीप धनखड़ ने उनसे अपने स्थान पर बैठने को कहा। लेकिन डेरेक ओ ब्रायन ने उनकी बात को अनसुना कर अपली मांग पर कयम रहें। जिसके बाद सभापति ने अपनी सीट से उठ खड़े हुए और कहा कि मैं माननीय सदस्य डेरेक ओ ब्रायन को नेम करता हूं।

Derek O Brien Suspended: TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से निलंबित, पीयूष गोयल ने रखा प्रस्ताव
West Bengal: दक्षिण 24 परगना में मतगणना की 'खूनी रात', चुनाव ने फिर ली जान, पुलिस अफसर को भी लगी गोली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in