मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, भारत के पूर्वी, दक्षिण और केंद्रीय हिस्सों में अगले दो दिन तेज बारिश की जताई आशंका

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, भारत के पूर्वी, दक्षिण और केंद्रीय हिस्सों में अगले दो दिन तेज बारिश की जताई आशंका
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, भारत के पूर्वी, दक्षिण और केंद्रीय हिस्सों में अगले दो दिन तेज बारिश की जताई आशंका

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, भारत के पूर्वी, दक्षिण और केंद्रीय हिस्सों में अगले दो दिन तेज बारिश की जताई आशंका भारतीय मौसम विभाग ने 19 और 20 सितंबर यानि अगले दो दिनों के लिए तेज बारिश होने की संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी इलाके में कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है, जिससे ओडिशा, कर्नाटक के तटीय इलाकों, केरल और अंडमान और निकोबार में भारी बारिश होने की संभावना है। 

मानसून गर्त अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में स्थित है, जो कि राजस्थान के गंगानगर से बंगाल की खाड़ी तक जाता है। इसके अलावा मानसून गर्त का पश्चिमी छोर के अगले पांच दिनों के दौरान हिमालय की तलटही में रहने की संभावना है और पूर्वी छोर के 19 सितंबर से दक्षिण की ओर जाने की संभावना है। अगले दो दिनों तक मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में तेज बारिश पड़ने की संभावना जताई है। इन अनुकूल परिस्थितियों की वजह से अगले तीन दिनों तक आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों, तेलंगाना, केंद्रीय महराष्ट्र, मराठवाड़ा, कर्नाटक के तटीय और उत्तरीय इलाके, केरल में काफा ज्यादा और तेज बारिश पड़ सकती है। 

इसके अलावा भारतीय मौसम विभाग ने गुरुवार को मध्यप्रदेश, वीरभद्र, बिहार, झारखंड, केंद्रीय महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, ओडिशा, तेलंगावा, गुजरात, दक्षिण पश्चिम उत्तर प्रदेश, दक्षिणी राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और छत्तीसगढ़ में हल्की आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी की चेतावनी भी दी है। 

एक निजी मौसम पूर्वानुमान लगाने वाली कंपनी स्काईमैट वेदर का कहना है कि कम दबाव वाला क्षेत्र तेज भी हो सकती है। कंपनी का कहना है कि मानसून के अंत में केंद्रीय और पूर्वीय भारत के कुछ हिस्सों में तेज बारिश देखी जाने की संभावना है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in