LPG Cylinder: मह‍िला द‍िवस से पहले मोदी सरकार ने दी सौगात, Ujjwala Yojana के सिलेंडर पर जारी रहेगी सब्सिडी

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana News: पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थी को 31 मार्च 2025 तक एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती रहेगी। केन्‍द्र सरकार के इस फैसले से 10 करोड़ परिवारों को फायदा होगा।
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana News
Pradhan Mantri Ujjwala Yojana NewsRaftaar

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने Ujjwala Yojana के लाभार्थियों को एक बड़ा तोहफा देने का ऐलान कर दिया है। मोदी सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर दी जा रही है सब्सिडी को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। सरकार का कहना है कि पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थी को 31 मार्च 2025 तक एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी मिलती रहेगी। सरकार के इस ऐलान के बाद अब मह‍िलाओं को 31 मार्च 2025 तक उज्‍जवला योजना पर सब्‍स‍िडी का लाभ मिलेगा। केन्‍द्र सरकार के इस फैसले से 10 करोड़ परिवारों को फायदा होगा।

कैबिनेट बैठक में हुए तीन फैसले

केंद्रिय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को समाप्त हो रही है। जिसके बाद आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने अब इस सब्सिडी को 2024-25 तक बढ़ाने का फैसला किया है। इसके साथ उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में तीन फैसले लिए है। जिसमें पहला फैसला उज्‍जवला योजना पर सब्‍स‍िडी को बढ़ाना था। और दुसरा फैसला पांच साल के लिए 10371.92 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ 'भारत एआई मिशन' को भी मंजूरी देने का था। इसके साथ सरकार ने तीसरा निर्णय जूट के कीमतों को लेकर ल‍िया है।

सब्सिडी को 2024-25 तक बढ़ाने का फैसला

गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में प्रति वर्ष 12 रिफिल तक 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी थी। 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को समाप्त हो रही है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने अब इस सब्सिडी को 2024-25 तक बढ़ाने का फैसला किया है।

सब्सिडी के बाद प्रति सिलेंडर की किमत 603 रुपये

आपको बता दें कि पहले उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी बाजार मूल्य पर एलपीजी रिफिल खरीदना पड़ती था। जैसे-जैसे ईंधन की कीमतें बढ़ीं, सरकार ने मई 2022 में Ujjwala Yojana लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देने का निर्णय लिया। जिसको सरकार ने अक्टूबर 2023 बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया था। उज्ज्वला लाभार्थियों के लिए, 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी पर विचार करने के बाद कीमत 603 रुपये थी। 300रू सब्सिडी का भुगतान सीधे कनेक्शन धारकों के बैंक खातों में किया जाता है। PM Ujjwala Yojana उपभोक्ताओं की औसत एलपीजी खपत 2019-20 में 3.01 रिफिल से 20 प्रतिशत बढ़कर 2021-22 में 3.68 हो गई है।

अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें - www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in