
नई दिल्ली रफ्तार डेस्क: आजकल महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुष से कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। वह पुराने जमाने की उन छोटी सोच को पीछे छोड़कर आगे बढ़ चुकी हैं। आज की महिलाएं अपने अंदर छिपी हुई शक्ति को पहचानने लगी हैं । और अपने घर की जिम्मेदारियां के साथ नौकरी करके अपने करियर को तो संभाल ही रही है। साथ ही अपने सपने भी पूरे कर रही हैं। महिलाएं खुद को मल्टीटास्किंग समझती हैं और अपने घर और ऑफिस को बेहतरीन तरीके से मैनेज कर रही हैं। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि महिलाएं अपनी बिजी लाइफ में थोड़ा समय अपने लिए नहीं निकाल पाती हैं। और कभी-कभी वह अपनी बीमारियों को भी इग्नोर कर देती हैं ऐसे में आगे चलकर उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही इससे उनकी मानसिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं। जिससे महिलाएं ऑफिस और घर दोनों को मैनेज कर सकती हैं।
अगर आप वर्किंग वुमन है। तो सबसे पहले आपको पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग करना होगा। इसमें बैलेंस करने के लिए सबसे पहले आप काम की प्रायोरिटी सेट करें। ऑफिस में घर की चिंता ना करें छुट्टी वाले दिन घर के सारे काम खुद ही ना करें जिम्मेदारी को बांटे। यह जिम्मेदारी आप अपने पति से लेकर अपने बच्चों तक बांट सकती हैं।
अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को ठीक से तभी मैनेज करने के लिए मैनेजमेंट अच्छा रखें। इसके लिए थोड़ा टाइम अपने लिए जरूर निकालकर रखें और चीजों की प्लानिंग भी करती रहें। अपनी पसंद की चीज करें। इससे आप मेंटली खुश और स्टेबल रहेगी और अपनी लाइफ को बेहतर बैलेंस कर पाएंगी।
लाइफ को बैलेंस करने के लिए खुद को रिलैक्स करना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप अपनी खुद का पसंदीदा काम करना शुरू कर दें। इससे आप काम के बोझ की तरह नहीं करेंगे इस तरह आप करियर पर भी फोकस कर पाएंगे। आपको जो भी खेल पसंद है जो भी आपको खाना पसंद है जो भी करना पसंद है वह आप सब चीज कर सकते हैं।
महिलाएं खुद को मल्टीटास्किंग समझती हैं और अक्सर एक बार में कई सारे काम करने की सोचती हैं। ऐसे में काम खराब होता है और साथ में दिमाग भी , इसलिए ऑफिस का काम करते वक्त घर और परिवार की चिंता ना करें और घर आने के बाद ऑफिस की टेंशन भूल जाएं। इससे आपकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बीच हैप्पीनेस बनी रहेगी।
वूमेन अक्सर सारे काम खुद करना चाहती हैं और किसी की मदद लेने में उन्हें अजीब लगता है। और वह सारा काम अकेले करती रहती हैं। अगर आपको दोनों लाइफ को बैलेंस से करने में परेशानी हो रही हो तो लोगों से मदद मांगे घर में बाकी सदस्यों से हाथ बटाने को कहें। वही ऑफिस में अगर ज्यादा काम है तो अपने साथियों की मदद लें। इससे आपका वर्क लोड कम होगा और आप रिलैक्स महसूस करेंगे।