'रेडियंस व्यूज वीकली' के कार्यक्रम में बोले हामिद अंसारी, कहा- लोकतांत्रिक देश में मीडिया की बहुत महत्वपूर्ण

Radiance Views Weekly: 'रेडियंस व्यूज वीकली' के 60 साल पूरे होने पर इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व उप राष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी, बुद्धिजीवी, पत्रकारों...
हामिद अंसारी
हामिद अंसारी

नई दिल्ली, (हि.स.)। 'रेडियंस व्यूज वीकली' के 60 साल पूरे होने पर इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व उप राष्ट्रपति डॉ. हामिद अंसारी के अतिरिक्त रेडियंस के प्रशंसक, शुभचिंतक, शिक्षाविद, बुद्धिजीवी, पत्रकारों की बड़ी संख्या भी मौजूद रही। हामिद अंसारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक देश में मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। मीडिया एक ऐसा क्षेत्र है जो सरकार की नीतियों और कार्यों पर कड़ी नजर रखता है और सरकार की कमियों को उजागर करता है।

बीबीसी के पूर्व पत्रकार सतीश जैकब ने मीडिया और भारतीय मुसलमानों के बारे में बात करते हुए कहा कि न केवल मुसलमानों को, बल्कि मीडिया को भी खतरों और कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि मीडिया का हिस्सा होने के नाते मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है कि मीडिया ने हमें निराश किया है। मीडिया अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाने में सफल नहीं रहा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बोर्ड ऑफ इस्लामिक पब्लिकेशन के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद सलीम इंजीनियर ने की। उन्होंने कहा कि पिछले 60 वर्षों में रेडियंस ने बेजुबान, दलित, वंचित और उत्पीड़ित लोगों की आवाज बनने और भारतीय समाज की सेवा करने का प्रयास किया है। यह साप्ताहिक (रेडियंस) शुरुआत से ही न्याय, सच्चाई और मुसलमानों तथा अन्य अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और कमजोर वर्गों के लिए आवाज उठाता रहा है।

कार्यक्रम का संचालन बोर्ड ऑफ इस्लामिक पब्लिकेशन के सचिव सैयद तनवीर अहमद ने किया। साप्ताहिक के संपादक सिकंदर आजम ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद दिया।

Related Stories

No stories found.