Emergency Message Alert: मोबाइल पर आया इमरजेंसी अलर्ट, जानिए आखिर क्या है पूरा माजरा?

Emergency Message Alert: सरकार एक आपातकालीन चेतावनी सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है। इसी क्रम में देश भर के कई यूजर्स को सुबह-सुबह मोबाइल पर अलर्ट, आपातकाल की चेतावनी का मैसेज मिला है।
Emergency Message Alert
Emergency Message AlertRaftaar

नई दिल्ली (संतोष मिश्रा)। सुबह-सुबह मोबाइल पर अलर्ट, आपातकाल की चेतावनी। लोग हैरान हैं परेशान हैं। अगर आपके पास भी आया है इस तरह का अलर्ट मैसेज और उसपर लिखा है आपातकालीन चेतावनी तो चिंता मत कीजिए। यह सरकार के द्वारा एक टेस्टिंग मैसेज है जो एयरटेल यूजर्स को मिल रहा है। सरकार एक आपातकालीन चेतावनी सिस्टम की टेस्टिंग कर रही है इसी क्रम में यह मैसेज देश भर के कई यूजर्स को शुक्रवार को मिला है जिसके बाद से यह चर्चा चल रही है कि आखिरी सरकार क्या टेस्ट कर रही है।

क्या लिखा है मैसेज में?

आखिर आप सोच रहे हैं कि कैसा हो सकता है? सरकार का अलर्ट मैसेज ऐसा क्या लिखा होता है? तो हम आपको बता दें कि इस मैसेज लिखा है कि यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा है, यह एक टेस्टिंग (नमूना परीक्षण) मैसेज है। इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें, क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। इस मैसेज में यह बताया गया है कि यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने के लिए भेजा है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है।

क्यों हो रही टेस्टिंग?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदाओं को लेकर समय पर अलर्ट जारी करने बेहतर क्षमता के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ काम कर रही है। दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम ने बताया कि मोबाइल ऑपरेटरों और सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम की आपातकालीन चेतावनी प्रसारण क्षमताओं की दक्षता और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे परीक्षण किए जाएंगे। ताकि भविष्य की चुनौतियों को आसानी से निपटा जा सके। बता दें कि शुक्रवार को सुबह-सुबह एयरटेल यूजर्स को इस तरह का मैसेज मिल जिसके बाद से मार्केट में कई तरह की चर्चा चल रही थी। हालांकि इससे पहले भी 20 जुलाई को इसी तरह का अलर्ट मैसेज कुछ लोगों को मिला था। जियो और बीएसएनएल के यूजर्स को भी कल ऐसा ही मैसेज मिला था।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.