Electoral Bond: BJP ने मारी बाजी तो TMC ने Congress को पछाड़ा, जानें किस दल ने कितनी खाई चंदे की मलाई

New Delhi: SBI ने चुनावी बॉन्ड की जानकरी अपनी औपचारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इस लिस्ट में टॉप पर BJP है। दूसरे नम्बर पर TMC तो तीसरे नम्बर पर कांग्रेस है।
Electoral Bond
Electoral BondRaftaar.in

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर SBI ने गुरुवार को चुनावी बॉन्ड की जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड की है। इसमें BJP टॉप रैंक पर है। दूसरे नम्बर पर कांग्रेस के होने की उम्मीद थी। लेकिन TMC ने ये बाजी मार ली। चुनावी बॉन्ड को खरीदने में देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने करोड़ों रुपये लगाए हैं।

कौन-सी कंपनियां रहीं टॉप पर?

फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज कंपनी ने सबसे अधिक 1,368 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे हैं। इसके बाद दूसरे नम्बर पर मेघा इंजीनियरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 966 करोड़ रुपये का बॉन्ड खरीदा है। हल्दिया एनर्जी लिमिटेड ने 377 करोड़ रुपये का दान दिया। तो वहीं वेदांता लिमिटेड ने 375.65 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल लिमिटेड 198 करोड़ रुपये दान में दिए।

इन कंपनियों का नाम भी आया सामने

इन आंकड़ों के मुताबिक दानदाताओं में फिनोलेक्स केबल्स लिमिटेड, लक्ष्मी निवास मित्तल, एडलवाइस हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं। इनके आलवा जीएचसीएल लिमिटेड, जिंदल पॉली फिल्म्स लिमिटेड, आईटीसी लिमिटेड और वेदांता लिमिटेड, ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड पीआर, पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड, पीरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड, मुथूट फाइनेंस लिमिटेड, पेगासस प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड, बजाज फाइनेंस लिमिटेड, भारती एयरटेल लिमिटेड, अपोलो टायर्स लिमिटेड और स्पाइसजेट लिमिटेड।

किस दल को मिला कितना चंदा?

SBI द्वारा जनहित में जारी वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, BJP को सबसे अधिक चंदा मिला है। 5 राजनीतिक दलों को सबसे अधिक चंदा मिला। इन आंकड़ों को ऐसे समझें-

1. BJP - ₹6,060 करोड़

2. TMC - ₹1,609 करोड़

3. Congress - ₹1,421 करोड़

4. BRS - ₹1,215 करोड़

5. BJD - ₹776 करोड़

इन राजनीतिक दलों को भी मिला चंदा

इन राजनीतिक दलों के अलावा चुनावी बॉन्ड देश के अन्य दलों को भी मिला जिनमें ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIDMK), शिव सेना, तेलुगु देशम पार्टी (TDP), युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (YSR Congress), आम आदमी पार्टी (AAP), जनता दल सेक्युलर (JDS), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), जनता दल यूनाइटेड (JDU), राष्ट्रीय जनता दल (RJD), समाजवादी पार्टी और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) शामिल है।

किस पार्टी के हिस्से में आया कितना पैसा?

इससे पहले SBI ने कहा था कि सत्तारूढ़ BJP ने बॉन्ड के उच्चतम मूल्य को भुनाया है। BJP को लगभग आधा हिस्सा मिला है। BJP के खाते में 47% यानि की ₹6,060 करोड़ गया है। इसके बाद TMC दूसरे स्थान पर है। TMC का नकदीकरण मूल्य ₹1,609 करोड़ यानि की 13% का हिस्सा है। वहीं कांग्रेस के खाते में ₹1,421 करोड़ रुपये गए है यानि की 11% पार्टी को मिला है। SBI ने कहा कि यह आंकड़े अप्रैल 2019 से 15 फरवरी 2024 के बीच 30 किस्तों में ₹16,518 करोड़ के बॉन्ड जारी किए थे।

खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in