PM Residence: नई दिल्ली प्रधानमंत्री आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना से मचा हड़कंप, एक्शन में SPG और पुलिस

Drone Over PM Residence: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना से हड़कंप मच गया।
PM modi, Drone
PM modi, Drone

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नई दिल्ली स्थित सरकारी आवास के ऊपर से आज सोमवार की सुबह ड्रोन उड़ने की सूचना से हड़कंप मच गया। हालांकि एसपीजी की जांच में ऐसा कुछ नहीं मिला। आपको बता दें किसी शख्स ने आज (3 जुलाई) सुबह 5 बजे के आसपास पीएम हाउस के ऊपर कुछ उड़ते हुए देखकर कॉल कर दी थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस अलर्ट हो गई।

नो फ्लाइंग जोन होता है, पीएम आवास

आपको बता दें कि पीएम आवास और इसके आस पास का इलाका नो फ्लाइंग जोन में आता है। आवास के ऊपर ड्रोन उड़ने की सूचना से SPG और दिल्ली पुलिस दोनो जांच में जुटी है कि आखिर ड्रोन किसका है और कैसे पीएम आवास के ऊपर कैसे पहुंचा? फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों को अभी तक कोई ड्रोन नहीं मिला हैं।

दिल्ली पुलिस का बयान

दिल्ली पुलिस ने कहा, हमें आज (3 जुलाई) सुबह 5 बजे पीएम आवास के पास अज्ञात उड़ने वाली वस्तु के बारे में पीसीआर कॉल से एक सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद हम ने आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की लेकिन, हमें ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली।

Related Stories

No stories found.