देश में हुआ लेकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, जानें कब-कब कहां होगा मतदान; देखें पूरा शेड्यूल

Lok Sabha Chunav Date: देश में लेकसभा चुनाव 2024 की तारीखों को लेकर इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज देश में इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
Lok Sabha Election 2024 Date
Lok Sabha Election 2024 DateRaftaar

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। देश में लेकसभा चुनाव 2024 की तारीखों को लेकर इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज देश में इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आम चुनाव 7 चरणों में होंगे, पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू हो रही है। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी, जबकि तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई, चौथे चरण की वोटिंग 13 मई को, पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को, छठे चरण की वोटिंग 25 मई को और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। इसके साथ वोटों की गिनती पूरे देश में 4 जून को होगी।

यहां देखें पूरा शेड्यूल

लेकसभा चुनाव 2024 की तारीखों को लेकर इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। हम यहां अपको बताने जा रहें है की कब किस जगह होगा मतदान? देखें पूरा शेड्यूल

- पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होगी।

- दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसमें 13 राज्यों की 89 सीटों पर वोटिंग होगी।

- तीसरे चरण में 7 मई को वोटिंग होगी। 12 राज्यों की 94 सीटों पर वोटिंग होगी।

- चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी। 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग होगी।

- पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होगी। 8 राज्यों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी।

- छठें चरण में 25 मई को वोटिंग होगी। 7 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी।

- सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी।

- नतीजे 4 जून को आएंगे।

उत्तर प्रदेश में कब-कब और किस चरण में होगा मतदान?

चरण तारीख सीट

पहला 19 अप्रैल 8

दूसरा 26 अप्रैल 8

तीसरा 7 मई 10

चौथा 13 मई 13

पांचवां 20 मई 14

छठा 25 मई 14

सातवां 1 जून 13

बिहार और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव

लेकसभा चुनाव 2024 में बिहार में सात चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 4, दूसरे चरण में 5, तीसरे चरण में 5, चौथे चरण में 5, पांचवें चरण में 5, छठे चरण में 8 और सातवें चरण में 8 सीटों पर मतदान होना तय किया गया है। इसके साथ इस बार पश्चिम बंगाल में भी सात चरणों में मतदान होना है। जिसमें पहले चरण में 3, दूसरे चरण में 3, तीसरे चरण में 4, चौथे चरण में 8, पांचवें चरण में 7, छठे चरण में 8 और सातवें चरण में 9 सीटों पर वोटिंग होगी।

महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में पड़ेगे वोट

कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा, मणिपुर में दो चरणों में वोट डाले जाएंगे, जबकि छत्तीसगढ़ और असम में चीन चरणों में वोटिंग होगी। इसी तरह से ओडिशा, मध्य प्रदेश, झारखंड में चार चरणों में मतदान होना है। और महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में वोट डाले जाएंगे।

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में 13 मई को विधानसभा चुनाव

लेकसभा चुनाव 2024 को लेकर तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। चुनाव आयोग ने आम चुनाव को 7 चरणों में कराने का फैसला किया है। इसके साथ आयोग ने आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनावों को 13 मई को कराने का फैसला लिया है। और 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान कराने का फैसला लिया गया है। सभी के वोटों की गिनती 4 जून को होगी।

यहां देखें कहां कितने चरणों में होगा मतदान?

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आम चुनाव को 7 चरणों में कराया जाएंगा। जिसमें मध्य प्रदेश में आम चुनाव के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई और 13 मई को वोटिंग की तारीख़ तय की है। इसके साथ आयोग ने छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में चुनाव का आयोजन कराने का फैसला लिया है। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को किया जाएगा। इसके साथ गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए मतदान सात मई को तीसरे चरण में होगा। और पंजाब में सातवें चरण में एक मई को मतदान होगा। पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश में यह चुनाव प्रक्रिया सात चरणों में संपन्न होनी है।

बिहार में कुल 7 चरणों में होंगा मतदान

इसके साथ बिहार में कुल 7 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून को बिहार में मतदान होगा। और महाराष्ट्र की 48 सीटों पर 5 चरणों में मतदान कराया जाएगा। इसमें पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को 5 सीटों के लिए होगा। दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को 8 सीटों के लिए होगा। इसके अलावा, तीसरे चरण का चुनाव 7 मई 11 सीटों के लिए आयोजित किया जाएगा। वहीं, चौथे चरण का चुनाव 13 मई को 11 सीटों के लिए और पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को 13 सीटों के लिए आयोजित किया जाएगा। वहीं, राजस्थान की सभी 25 सीटों पर चुनाव दो चरणों में होंगे। 12 सीटों के लिए पहला चरण 19 अप्रैल को होगा और 13 सीटों के लिए दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा। जम्मू-कश्मीर में 19 अप्रैल से 20 मई तक पांच चरणों में मतदान होगा। पिछले लोकसभा चुनाव में भी जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में चुनाव संपन्न हुए थे और उस दौरान यहां छह सीटें थीं।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in