कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर लगाया आरोप कहा, गरीब कल्याण योजना की समय सीमा बढ़ाकर अचार संघिता का उल्लंघन किया

चुनाव प्रचार के दौरान पीएम गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेपी) की समय सीमा पांच वर्ष बढ़ाने की घोषणा कर आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन किया...
 कांग्रेस ने आरोप लगाया
कांग्रेस ने आरोप लगायाgoogle

नई दिल्ली, (हि.स.)। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेपी) की समय सीमा पांच वर्ष बढ़ाने की घोषणा कर आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन किया है।

कांग्रेस महासचिव ने मंगलवार को एक्स पर लिखा -

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार को एक्स पर लिखा कि छत्तीसगढ़ चुनाव प्रचार के बीच में पीएम गरीब कल्याण योजना को पांच साल के लिए आगे बढ़ाने की घोषणा करना दिखाता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव हार रही है। यह आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन भी है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा -

रमेश ने कहा कि पीएमजीकेपी को पांच साल के लिए आगे बढ़ाने को लेकर अभी केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी नहीं दी है। उसके पहले पीएम मोदी ने योजना की समय सीमा को आगे बढ़ाने की घोषणा कर दी। ऐसा करना नियम विरुद्ध है। चुनाव आयोग को उनपर कार्रवाई करनी चाहिए।

रमेश ने कहा कि जब नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री थे -

रमेश ने कहा कि जब नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने इस योजना का विरोध किया था। अब पांच साल के लिए इसका विस्तार न केवल प्रधानमंत्री की कमजोर होती छवि को, बल्कि गहराते आर्थिक संकट और वित्तीय पीड़ा को भी दिखाता है।

देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन -

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ में एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ऐलान किया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन देने वाली योजना को उनकी सरकार अब अगले पांच साल के लिए और बढ़ाएगी।

Related Stories

No stories found.