
नई दिल्ली, एजेंसी । अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भोला' ने 30 मार्च को रिलीज होने के पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, लेकिन अगले दिन इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई। एक साउथ की फिल्म का रीमेक 'भोला' को लेकर पहले ही चर्चा थी कि दर्शकों पर इस फिल्म का जादू चलेगा या नहीं। रिलीज के आठवें दिन भी फिल्म की कमाई में गिरावट जारी है। अजय देवगन की बड़े बजट की फिल्म दर्शकों पर जादू चलाने में नाकाम होती नजर आ रही है
फिल्म 'भोला' ने पहले दिन 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, लेकिन अगले दिन इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई। फिल्म ने पांचवें दिन 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। फिल्म 'भोला' को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं, लेकिन यह फिल्म अपेक्षा के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है। रिलीज के आठवें दिन फिल्म ने महज 2.70 करोड़ रुपये की कमाई की है। 'भोला' ने अब तक 59.30 करोड़ रुपये बटोरे हैं।
फिल्म 'भोला' का बजट 125 करोड़ है, इसलिए इस फिल्म के और कमाई करने की उम्मीद है। उम्मीद की जा रही है कि गुड फ्राइडे की छुट्टी और उससे जुड़े वीकेंड से फिल्म की कमाई में इजाफा होगा। 'भोला' में अजय देवगन, तब्बू, दीपक डोबरियाल, गजराज राव, संजय मिश्रा प्रमुख भूमिकाओं में हैं।