अक्षरा सिंह ने नाइनटीज का सुपरहिट गाना 'एक चुम्मा' को भोजपुरी में किया रीक्रिएट

सुपरहिट गाना को रीक्रिएट करने का चलन अब बॉलीवुड के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रहा है।
अक्षरा सिंह ने नाइनटीज का सुपरहिट गाना 'एक चुम्मा' को भोजपुरी में किया रीक्रिएट
अक्षरा सिंह ने नाइनटीज का सुपरहिट गाना 'एक चुम्मा' को भोजपुरी में किया रीक्रिएट

नई दिल्ली, एजेंसी । सुपरहिट गाना को रीक्रिएट करने का चलन अब बॉलीवुड के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में भी देखने को मिल रहा है। इसी के तहत भोजपुरी के सुपरस्टार अक्षरा सिंह ने रोशन सिंह के साथ मिलकर 90 के दशक में चार्टबस्टर रहा गोविंदा का गाना ‘एक चुम्मा’ को भोजपुरी में रीक्रिएट किया है।

आपको याद होगा इस गाने को सुपरस्टार गोविंदा और शिल्पा शेट्टी के ऊपर फिल्माया गया था, लेकिन इसी गाने को भोजपुरी में करण खन्ना और अक्षरा सिंह के ऊपर नए अंदाज में फिल्माया गया है, जो सभी तरह के ऑडियंस के बीच पसंद किया जा रहा है। अक्षरा सिंह के इस गाने को टिप्स भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल से रिलीज किया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है। टिप्स ने इस गाने की रिलीज को लेकर अक्षरा सिंह को भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर टैग किया है।

गाना ‘एक चुम्मा’ को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि यह सदाबहार गाना उस समय का है, जब मैं छोटी हुआ करती थी। तभी यह गाना लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता था और आज भी हमने भोजपुरी में इसका रीक्रिएशन किया है, वह लोगों को खूब नचाने वाला है। इस गाने में एक छोटी सी और क्यूट सी रोमांटिक स्टोरी भी है, तो साथ में खूब मस्ती और धमाल भी है। इस गाने के रीक्रिएशन में हमें खूब मजा आया, उम्मीद है कि आप सबको भी हमारा यह प्रयास पसंद आएगा। गाने में नजर आए करण खन्ना ने भी इस कांसेप्ट की जमकर तारीफ की और कहा कि इस गाने में काम कर खूब मजा आया।

गाना ‘एक चुम्मा’ को अक्षरा सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है, तो रोशन सिंह ने इस गाने को कंपोज किया है। इस गाने के लिरिक्स को अजीत मंडल ने तैयार किया है।

Related Stories

No stories found.