narela-police-cremated-the-dead-body
narela-police-cremated-the-dead-body

नरेला पुलिस ने किया शव का अंतिम संस्कार

नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना महामारी के काल में दिल्ली पुलिस कई सराहनीय काम कर रही है, उसकी जितनी तारीफ हो, वह कम है। दिल्ली पुलिस हर एक व्यक्ति की मदद करने की भरपूर कोशिश कर रही है। पुलिस शवों को कंधा देकर उनका अंतिम संस्कार तक करवा रही है। नरेला पुलिस ने मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित महिला के एक शव को कंधा देकर उसका अंतिम संस्कार करवाया। वह परिवार अंतिम संस्कार करवाने में असमर्थ था। सहयोग के लिए परिवार के लोगो ने पुलिस का धन्यवाद किया है। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को नरेला पुलिस को सुशीला अस्पताल में एक कोविड पॉजिटिव मरीज के निधन की सूचना मिली थी। नरेला पुलिस म्रतक महिला के परिवार से मिली। जिन्होंंने बताया कि महिला का अंतिम संस्कार करने में वे असमर्थ हैं। उन्होंने कुछ लोगो से भी अंतिम संस्कार करने के लिए सहायता मांगी थी, लेकिन किसी ने भी सहायता के लिए कदम नही बढ़ाया। मामले की गंभीरता को देखते हुई पुलिस टीम ने अंतिम संस्कार का पूरा इंतज़ाम किया। परिजनों के मुताबिक मृत महिला को 22 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनकी मंगलवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in