मीना बाजार में बकरा मंडी को अब तक नहीं मिली इजाजत, लोगों में नाराजगी
मीना बाजार में बकरा मंडी को अब तक नहीं मिली इजाजत, लोगों में नाराजगी

मीना बाजार में बकरा मंडी को अब तक नहीं मिली इजाजत, लोगों में नाराजगी

नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली की जामा मस्जिद के निकट मीना बाजार में लगने वाली बकरा मंडी को अभी तक प्रशासन की तरफ से लगाने की इजाजत नहीं दिये जाने को लेकर स्थानीय लोगों में मायूसी देखी जा रही है। हर साल ईद उल अज़हा के मौके पर जामा मस्जिद के मीना बाजार में बकरा मंडी लगती थी। आशंका जताई जा रही है कि कोरोना के कहर के मद्देनजर इस साल बकरा मंडी की इजाजत शायद ही मिले। बताया जा रहा है कि एमसीडी ने अभी तक लगाने की इजाज़त नहीं दी है। स्थानीय लोगों और बकरा कारोबारियों को यह भय सता रहा है कि दिल्ली नगर निगम आगे भी यहां पर बाजार लगाने की इजाज़त नहीं देगा। वहीं निगम अधिकारियों की तरफ से ऐसा कहा जा रहा है कि बकरा बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा इसलिए वहां बकरा मंडी लगाने की इजाज़त नहीं दी जा रही है। लेकिन व्यापारियों का कहना है कि जब अनाज मंडी, दाल मंडी, सब्ज़ी मंडी, फल मंडी और चावड़ी बाजार और अन्य सभी बाजार खुल सकते हैं, तो मीना बाजार में बकरा मंडी क्यों नहीं खुल सकती है। उनका कहना है कि सभी बाजारों में सामाजिक दूरी का कोई पालन नहीं किया जा रहा है क्योंकि यहां कोई ऐसी व्यवस्था बन ही नहीं सकती कि सामाजिक दूरी का पालन कराया जाए। फिर भी यदि बकरा मंडी लगाने की इजाज़त दी जाती तो वहां सामाजिक दूरी का पालन करने की पूरी व्यवस्था की जा सकती थी। व्यापारियों ने कहा कि मीना बाजार के जिस पार्क में मंडी लगती है उसके 4 गेट हैं। वहां आसानी के साथ सामाजिक दूरी बनाए रखने का इंतज़ाम किया जा सकता है। टोकन सिस्टम भी शुरू किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसलिए हम कहते हैं कि जब सब कुछ खुल सकता है तो फिर सिर्फ बकरा मंडी को कुछ दिन लगाने की इजाज़त क्यों नहीं दी जा सकती। अगर सरकार चाहे तो सब कुछ हो सकता है। व्यापारियों ने दिल्ली सरकार से बकरा बाजार लगाने के लिए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए जाने की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/ एम ओवैस/जितेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in