देश में बढ़ते कोरोना के मरीजों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की जनता से अपील, कोरोना से डरे नहीं, सतर्क रहें

देश में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया

नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सोमवार को देशवासियों का कोरोना से डरने का नहीं, सतर्कता बरतने का अपील किया है। उन्होंने कहा है कि भयभीत होने की कतई जरूरत नहीं है। देश में ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

सोमवार को कोरोना संक्रमण दर 6 प्रतिशत को पार कर गई।

स्वास्थ्यमंत्री डॉ. मांडविया की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। रोजाना तीन हजार से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। सोमवार को कोरोना संक्रमण दर 6 प्रतिशत को पार कर गई। इसका कारण कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के सब-वेरिएंट एक्सबीबी.1.16 को सबसे अहम माना जा रहा है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in