जानिए कौन हैं वो पुजारी जो नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन PM मोदी को सौंपेंगे सेंगोल

28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन वाले दिन मदुरै अधीनम के प्रधान पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल पीएम मोदी को सेंगोल सौंपेगे।
मदुरै अधीनम के प्रधान पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल
मदुरै अधीनम के प्रधान पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल

नई दिल्ली, रफ्तार न्यूज डेस्क। नए संसद भवन के उद्घाटन में अब सिर्फ तीन दिन का समय बाकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे, इसके लिए केंद्र सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। ऐसे में आपके मन एक सवाल उठ रहा होगा कि गृह मंत्री अमित शाह ने नए संसद भवन में सेंगोल को स्थापित करने की बात कही थी, आखिर उसे पीएम मोदी को कौन सौंपेंगा।

प्रधान पुजारी श्री हरिहर देसिका सौंपेंगे पीएम मोदी को सेंगोल

28 मई को नए संसद भवन के उद्घाटन वाले दिन मदुरै अधीनम के प्रधान पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल पीएम मोदी को सेंगोल सौंपेगे। प्रधान पुजारी स्वामीगल मदुरै अधीनम के 293वें पुजारी हैं। प्रधान पुजारी श्री हरिहर देसिका स्वामीगल ने कहा, 'संसद के उद्घाटन वाले दिन में पीएम मोदी से मिलूंगा और उन्हें सेंगोल सौंपूंगा।'

चोल साम्रज्य से क्या है नाता सेंगोल का

कहा जाता है कि सेंगोल (राजदंड) का नाता चोल साम्राज्य से जुड़ा हुआ है। उस समय सत्ता के हस्तांतरण के समय इसका ही इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, संसद में स्थापित होने वाले सेंगोल को अंग्रेजों से सत्ता का हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में सबसे पहले 14 अगस्त, 1947 को जवाहर लाल नेहरू को सौंपा गया था।

विपक्षी पार्टियां कर रही हैं नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कर

28 मई को होने वाले नए संसद भवन के उद्घाटन का 21 विपक्षी पार्टियों ने बहिष्कार किया है। उनका कहना कि इसका उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए, पीएम मोदी को नहीं। हालांकि, बीजेपी को मिलाकर 17 पार्टियों ने उद्घाटन का सर्मथन किया है कि वो इसमें शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें ;- Sengol History: सोने-चांदी से बने सेंगोल से जुड़े 10 अद्भुत फैक्ट्स, जानें किसने सौंपा था नेहरू को यह राजदंड-https://raftaar.in/news/local-news/delhi/sengol-made-of-silver-and-gold-will-be-installed-in-the-new-parliament-house-know-10-facts

ये भी पढ़ें ;- New Parliament Building: PM के खिलाफ 19 विपक्षी दल हुए एकजुट, नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने का ऐलान-https://raftaar.in/news/local-news/delhi/19-opposition-parties-united-against-inauguration-of-the-new-parliament-house

हमारी वेबसाइट पर ऐसी ही अन्य खबरों को पढ़ने के लिए www.raftaar.in पर जाएं

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in