kejriwal-government-fails-on-corona-issue-chaudhary-anil
kejriwal-government-fails-on-corona-issue-chaudhary-anil

कोरोना के मुद्दे पर फेल है केजरीवाल सरकार : चौधरी अनिल

नई दिल्ली, 03 मई (हि. स. )।दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के मामले में दिल्ली सरकार पूरी तरह से विफल रही है। चौधरी ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि कोरोना संक्रमण से लोग परेशान हैं। इस परेशानी में सरकार को जनता के साथ होना चाहिए लेकिन केजरीवाल सरकार सिर्फ प्रचार-प्रसार में व्यस्त है। चौधरी ने कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी है, अस्पतालों के पास एम्यूलेंस नहीं हैं, श्यमशान घाटों पर अव्यवस्था है। ऐसे में किस बात का प्रचार दिल्ली सरकार कर रही है समझ में नहीं आ रहा। चौधरी ने कहा कि दिल्ला में दवा, ऑक्सीजन, साजो-समान सहित कोरोना के इलाज से जुड़ी तमाम जरूरी सामग्रियों के काला बाजारी होने व अस्पतालों में बिस्तर बेचे जाने, मनमाने दाम पर टेस्ट, एंबुलेंस इत्यादि की अव्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री को गंभीरता दिखानी चाहिए। चौधरी ने मामले को गंभीर बताते हुएकेजरीवाल व उपराज्यपाल से अविलंब प्रर्याप्त कदम उठाने की मांग की है। उन्होंने कोरोना इलाज से जुड़ी सामग्रिओं के दाम व उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग भी किया है। उनका कहना है कि आपदा में अवसर ढूँढ कुछ लोग घटिया मानसिकता के साथ उपचार की जगह लाशों पर व्यापार कर रहे। ऐसे लोगों के साथ सरकार को शक्ति से पेश आना चाहिए । हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in