कोरोना योद्धा नितिन तंवर के परिवार को केजरीवाल ने दी एक करोड़ की अनुग्रह राशि
नई दिल्ली, 21 मई (हि. स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को कोरोना के कारण जान गंवाने वाले शिक्षक नितिन तंवर के घर पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक तंवर की फोटो पर पुष्प अर्पित किया। उसके बाद उनके परिवार को अनुग्रह राशि के रूप में एक करोड़ का चेक प्रदान किया। परिवार से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 'प्राइमरी स्कूल में अध्यापक के तौर पर कार्यरत कोरोना वॉरियर श्री नितिन तंवर जी का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया था। नितिन जी के नारायणा स्थित आवास पर उनके परिवार से मिलकर एक करोड़ रुपये की सहायता राशि का चेक सौंपा, उम्मीद करता हूँ कि इस राशि से परिवार को थोड़ी मदद ज़रूर मिलेगी। इसके साथ हमने नितिन जी की पत्नी को सरकार में शिक्षक की नौकरी देने की भी व्यवस्था कर रहे हैं।' उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बीते गुरुवार को भी कोरोना संक्रमण के के कारण मरने वाले शिक्षक शिवजी मिश्रा के परिवार से मुलाकात कर एक करोड़ रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपी थी। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक