
नई दिल्ली, एजेंसी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। सोमवार को जारी सूची में 10 उम्मीदवार शामिल हैं। इससे पहले भाजपा ने पहली लिस्ट में 189 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इसके बाद दूसरी लिस्ट में 23 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी। इसी के साथ कर्नाटक की कुल 224 सीटों में से भाजपा ने 222 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अभी दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है।
कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधान सभा चुनाव के लिए नामांकन के लिए अंतिम तारीख 20 अप्रैल है। कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 13 मई को की जाएगी।