Delhi Airport: इंडिगो विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

यरलाइन के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली से देहरादून के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट का इंजन अचानक फेल हो गया।
इंडिगो विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
इंडिगो विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली, हिन्दुस्थान समाचार। इंडिगो एयरलाइंस की दिल्ली-देहरादून फ्लाइट की इंजन में खराबी आने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयरलाइन के सूत्रों ने बुधवार को बताया कि दिल्ली से देहरादून के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो फ्लाइट का इंजन अचानक फेल हो गया।

पायलट ने तत्काल विमान को वापस लिया और दिल्ली एयरपोर्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। इस विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने अभी तक इस विमान के लौटने के कारणों की पुष्टि नहीं की है।

Related Stories

No stories found.