heart-police-39delhi-police39-delivers-food-to-family
heart-police-39delhi-police39-delivers-food-to-family

दिल की पुलिस ‘दिल्ली पुलिस’ ने परिवार तक पहुंचाया खाना

नई दिल्ली, 13 मई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस आज हर एक जरूरतमंद की आशा बनी हुई है। किसी को दवाई दिलवा रही है तो किसी को खाना। अभी तक दिल्ली पुलिस हजारों लोगों को खाना बांट चुकी है। इसी क्रम में रोहिणी जिले के अमन विहार एसएचओ ने भी हर रोज की तरह गुरुवार को भी एक परिवार को खाना पहुंचाया। उनको बीट ऑफिसर का नंबर देकर हर एक सहायता का आश्वासन दिया। जानकारी के अनुसार, बलबीर नगर अमन विहार में पांच सदस्य परिवार की हालत इस वक्त काफी दयनीय है। पड़ोसी उनको खाना आदि दे दिया करते हैं। थोड़ा कम ही खाकर परिवार जिंदगी गुजार रहा है। गुरुवार को परिवार ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके बताया कि उनके पास खाने को कुछ नही है। मैसेज तुरंत एसएचओ उपेंद्र कुमार सिंह को भेज गया। जिन्होंने तुरंत अपने एक पुलिस कर्मी को पैसे देकर किराना को दुकान से जरूरत का सामान मंगवाया। जिसको लेकर वह खुद परिवार के पास पहुंचे। जिसको लेकर परिवार काफी खुश हुआ। एसएचओ ने उनके परिवार के बारे में पूछा और हालातों के बारे में बुहत कुछ बताकर सावधानी बरतने को कहा। परिवार ने उनका शुक्रिया किया। एसएचओ उपेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि हमारे इलाके में ऐसा कोई भी व्यक्ति ना हो जो लॉकडाउन होने के कारण उनको भूखा सोना पड़े। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in