खुशखबरी! क्रिकेट फैंस को DMRC का तोहफा, विश्वकप मैच के दौरान देररात तक मिलेगी दिल्ली मेट्रो; यहां देखे डिटेल

Delhi Metro Update: दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (DMRC) ने क्रिकेट विश्वकप के मैच के मद्देनजर मेट्रो के परिचालन में बदलाव किया है। मेट्रो ने अंतिम ट्रेन के समय को करीब 30 मिनट के लिए बढ़ा दिया है।
Delhi Metro
Delhi Metro

नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क(हि.स.)। दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने क्रिकेट विश्वकप के मैच के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के परिचालन में मामूली बदलाव किया है। मध्य जिले में आईटीओ के पास स्थित अरुण जेटली स्टेडियम ( फिरोजशाह कोटला मैदान) में 7, 11, 15, 25 अक्टूबर और 6 नवंबर 2023 को विश्वकप 2023 के मैच खेले जाने हैं। इस दौरान दर्शकों की सुविधा देने के लिए यह बदलाव किया गया है।

दिल्ली मेट्रो ने लिया 30 मिनट के लिए बढ़ाने का निर्णय

दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर बाकी में अपनी आखिरी ट्रेन के समय में बदलाव किया है। यह स्टेडियम वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह कॉरिडोर) पर दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन के पास है। मैच खत्म होने के बाद आसपास के मेट्रो स्टेशनों पर भीड़ की संभावना को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइनों पर अपनी अंतिम ट्रेन के समय को करीब 30 मिनट के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया है।

मेट्रो लाइन- पहला समय- बढ़ाया गया समय

रेड लाइन 11:00 बजे 11:30 बजे

येलो लाइन 11:00 बजे 11:35 बजे

ब्लू लाइन 10:32 बजे 11:08 बजे

ग्रीन लाइन 11:00 बजे 00:10 AM

वायलेट लाइन 10:36 बजे 11:30 बजे

पिंक लाइन 11:00 बजे 11:20 PM

मैजेंटा लाइन 11:00 बजे 11:40 बजे

ग्रे लाइन 11:00 बजे 00:30 बजे

डीएमआरसी ने दर्शकों (यात्रियों) को सलाह दी है कि वह गंतव्य तक पहुंचने के लिए केवल दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन (लाइन -6) इंटरचेंज स्टेशनों का ही उपयोग करें। डीएमआरसी ने दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन पर अतिरिक्त कर्मियों और ग्राहक सुविधा एजेंटों को भी तैनात करने का फैसला किया है। इसके अलावा अंतिम ट्रेन के परिचालन के समय में तात्कालिक स्थितियों के अनुरूप बदलाव भी किया जा सकता है।

अन्य खबरों के लिए क्लिक करें :- www.raftaar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in