गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली की तिहाड़ जेल से किया गया बठिंडा शिफ्ट, जानिए कारण

दिल्ली जेल प्रशासन ने बीते दिनों लॉरेंस को कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली की तिहाड़ जेल से किया गया बठिंडा शिफ्ट
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को दिल्ली की तिहाड़ जेल से किया गया बठिंडा शिफ्ट

चंडीगढ़, हिन्दुस्थान समाचार। दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस को बीती रात पंजाब के बठिंडा की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। दिल्ली में लॉरेंस पर हमले की आशंका के चलते यह फैसला लिया गया है। दिल्ली जेल प्रशासन ने बीते दिनों लॉरेंस को कोर्ट में पेश किया था, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कोर्ट ने रिमांड खत्म होने पर बठिंडा जेल भेजने के आदेश दिए थे। लॉरेंस काफी समय से बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद था।

लॉरेंस बिश्नोई पर कर सकता है बंबीहा गैंग हमला

यहां से उसे गुजरात पुलिस ने एक आपराधिक मामले की जांच के लिए हिरासत में लिया था और गुजरात की साबरमती जेल लेकर आई थी। केंद्रीय एजेंसियों को लॉरेंस पर हमले की इनपुट मिली। इनपुट के अनुसार, बंबीहा गैंग लॉरेंस पर हमला करवा सकता है। जिसके बाद उसे बीती रात बठिंडा की जेल में शिफ्ट कर दिया गया।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in