for-the-first-time-in-delhi-the-positive-rate-is-below-five-percent-the-government-cautious-of-black-fungus
for-the-first-time-in-delhi-the-positive-rate-is-below-five-percent-the-government-cautious-of-black-fungus

दिल्ली में पहली बार पॉजिटिविटी रेट पांच प्रतिशत के नीचे, सरकार ने ब्लैक फंगस से किया सतर्क

नई दिल्ली, 21 मई ( हि. स.)। ' ब्लैक फंगस का सबसे बड़ा समाधान रोकथाम है। बचाव ही इसकी एकमात्र कुंजी है। ब्लैक फंगस से बचाव के लिए हमे दो बातों का ध्यान रखना जरूरी है। पहली, बिना डॉक्टर की सलाह के स्टेरॉयड न लें। उसके अलावां अपने शुगर लेवल को कंट्रोल में रखें।' ये बाते दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कही। बीते कई दिनों से देखने में आ रहा है कि कोरोना के कारण कमजोर हुए शरीर को ब्लैक फंगस लगातार अपना शिकार बना रहा है। यही वजह है की राष्ट्रीय राजधानी में लगातार ब्लैक फंगस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन इसके साथ एक अच्छी खबर ये भी है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे की तरफ जा रहा है। शुक्रवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी किये गये बुलेटिन के आधार पर दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव रेट 4.76 प्रतिशत दर्ज की गई। जो अब तक का सबसे निचला आंकड़ा है। खुद स्वास्थ्य मंत्री का भी मानना है कि 'यदि हम 5 प्रतिशत के नीचे हैं हमारी पॉजीटीव रेट है तो कहा जा सकता है कि हम एक सुरक्षित स्थिति की ओर आगे बढ़ गए हैं।' वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के नये संक्रमित मरीजों की संख्या 3,009 रही जिसके लिए दिल्ली सरकार ने 63190 टेस्ट करवाए हैं। लेकिन दिल्ली में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा कम होता नहीं दिख रहा है बीते 24 घण्टे में इस संक्रमण से 252 की मौत हो चुकी है जबकि उसके ठीक एक दिन पहले यानी कि गुरुवार को 233 लोगों की मौत हुई थी। कम होते कोरोना के नए संक्रमितों के बीच दिल्ली के अस्पतालों में बेड भी खाली होने लगे हैं। दिल्ली के अस्पतालों में इस वक्त 25068 बेड हैं, उनमें से 11,388 भरे हैं और 13,680खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में क्रमश 5744 और 551 बेड खाली हैं। कुल 20673 मरीज इस वक्त होम आइसोलेशन में हैं। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 14 लाख 12 हजार 959 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 13 लाख 54 हजार 445 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 22,831 मरीजों की जान चली गई। दिल्ली की कुल संक्रमण दर 7.6 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.58 प्रतिशत है। वर्तमान में दिल्ली में कुल 35, 683 मरीज सक्रिय हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in