डीपीएमएस कई मागों को लेकर 24 और 25 जुलाई को करेगा सांकेतिक धरना प्रदर्शन
नई दिल्ली, 23 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली परिवहन मजूदर संघ (डीपीएमएस) अपनी कई मागों को लेकर 24 एवं 25 जुलाई को सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेगि। 24 जुलाई को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) मुख्यालय पर एवं 25 जुलाई को नन्द नगरी डिपो, हसनपुर डिपो सहित छह डिपो पर यह धरना प्रदर्शन किया जाएगा। डीपीएमएस के महामंत्री कैलाश चन्द्र मलिक ने गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में बताया कि दिल्ली परिवहन मजूदर संघ के अध्यक्ष चौ. बिजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में दिल्ली की लाइफ लाइन डीटीसी को बचाने सहित कई मागों को लेकर 24 एवं 25 जुलाई को शान्ति पूर्वक ढंग से सांकेतिक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। मलिक के अनुसार मागों में प्रमुख रूप से डीटीसी के अनुबन्धित कर्मचारियों को पक्का कराने, चालकों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 60 वर्ष कराने, एटीआई के प्रमोशन में चालकों का कोटा बढ़ाने, सभी कर्मचारियों पर कैशलेश मेडिकल स्कीम लागू करवाने, ग्रेच्युटी की सीमा 20 लाख करवाने, सभी कर्मचारियों पर डीटीसी की पेंशन लागू करवाने सहित अन्य मांगों शामिल हैं। मलिक ने बताया कि 24 जुलाई को डीटीसी मुख्यालय एवं 25 जुलाई को नन्द नगरी डिपो, हसनपुर डिपो, कालकाजी डिपो, द्वारका डिपो, वसंत विहार डिपो एवं सुभाष प्लेस डिपो पर यह धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान मास्क का प्रयोग करने सहित सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in