सरकार अब दिल्ली में हर महीने कराएगी सीरो सर्वे : सत्येन्द्र जैन

सरकार अब दिल्ली में हर महीने कराएगी सीरो सर्वे : सत्येन्द्र जैन
सरकार अब दिल्ली में हर महीने कराएगी सीरो सर्वे : सत्येन्द्र जैन

नई दिल्ली, 22 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली सरकार अब दिल्ली में हर महीने सीरो सर्वे कराएगी। सर्वे महीने के पहले हफ्ते में होगा। दिल्ली में हुए सीरो सर्वे के नतीजे काफी चौंकाने वाले आए हैं, जिसके बाद दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है। सर्वे के मुताबिक दिल्ली का हर चौथा आदमी कोरोना से पीड़ित है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि ऐसा नहीं है कि सभी लोग कोरोना से अभी भी पीड़ित हैं, बल्कि कई लोग इसकी चपेट में आकर ठीक भी हो चुके हैं। जैन ने ऐलान किया है कि अब दिल्ली में हर महीने सीरो सर्वे कराया जाएगा, जो महीने के पहले हफ्ते में होगा। दिल्ली में पहले सीरो सर्वे सिर्फ कंटेनमेंट जोन में किया गया था, अब पूरी दिल्ली का सर्वे कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर महीने सर्वे कराने से पता चल सकेगा कि कितने प्रतिशत लोगों को संक्रमण हो चुका है। एक से पांच तारीख तक दोबारा से इसके लिए सैंपल लिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली के सीरो सर्वे में सामने आया था कि राजधानी की करीब 23.40 फीसदी अबादी में एंटी बॉडी के लक्षण हैं। यानी सभी में कोरोना वायरस का खतरा है। इसी के बाद से ही लगातार सवाल खड़े हो रहे थे। सीरो सर्वे में ये बात सामने आई थी कि अधिकतर लोगों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। ऐसे में किसी को इसके बारे में पता नहीं चला है। भले ही दिल्ली में अभी कोरोना के एक्टिव मामले कम हो, लेकिन अभी भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। दिल्ली में मंगलवार तक कोरोना संक्रमण के अब तक 1,25,096 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं कोरोना से 3690 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 106118 मरीज स्वस्थ/माइग्रेट हुए हैं। दिल्ली में 15288 अभी एक्टीव केस हैं। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in