दिवंगत पत्रकार तरुण सिसोदिया के परिवार से मिले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, सौंपा 5.10 लाख का चेक
दिवंगत पत्रकार तरुण सिसोदिया के परिवार से मिले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, सौंपा 5.10 लाख का चेक

दिवंगत पत्रकार तरुण सिसोदिया के परिवार से मिले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, सौंपा 5.10 लाख का चेक

नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने शनिवार को दिवंगत पत्रकार तरुण सिसोदिया के भजनपुरा स्थित घर जाकर परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने 'कांग्रेस केयर कैंपेन' के तहत जमा किए गए 5.10 लाख रुपये का चेक सौंपा। अनिल कुमार ने युवा पत्रकार की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया और उनके परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि ईश्वर परिवार को इस असहनीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें। कुमार ने दिल्ली सरकार से तरुण सिसोदिया को कोरोना योद्धा का सम्मान दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ सामने आकर लड़ रहे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ और पुलिसकर्मी की भांति पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा का सम्मान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिसोदिया, पत्रकार के रूप में कोरोना के खिलाफ अपनी ड्यूटी पर कर्तव्यनिष्ठ थे। उनके परिवार को भी दूसरे कोरोना योद्धाओं की भांति मुआवजा दिया जाना चाहिए, जिन्होंने इस महामारी में अपनी जान गंवाई है। कुमार ने कहा कि दिल्ली सरकार को पत्रकार तरुण सिसोदिया की दोनों बेटियों की शिक्षा की जिम्मेदारी उठानी चाहिए। अनिल कुमार ने पत्रकार सिसोदिया की कथित आत्महत्या के बाद की परिस्थितियों की भी न्यायिक जांच करने की मांग की और कहा कि कैसे एक कोविड मरीज सुरक्षाकर्मियों के होते हुए एम्स की पहली मंजिल से चौथी मंजिल तक पहुंचकर ऐसा कदम उठा सकता है। उल्लेखीय है कि सिसोदिया का एम्स के ट्रामा सेंटर में कोविड-19 का इलाज चल रहा था। सिसोदिया ने छह जुलाई को अस्पताल की चौथी मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा ली थी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/ वीरेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in