corona-positivity-rate-below-ten-thousand-kejriwal-appeals-not-to-lax
corona-positivity-rate-below-ten-thousand-kejriwal-appeals-not-to-lax

कोरोना पॉजीटिविटी रेट दस हजार के नीचे, केजरीवाल ने की ढिलाई न बरतने की अपील

नई दिल्ली,14 मई (हि. स.)। राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार कोरोना संक्रमण की पॉजीटिविटी रेट दस हजार के नीचे आ गई है। दिल्ली सरकार की तरफ से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से बीते 24 घण्टे में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के कारण 289 लोगों की मौत हुई, जबकि गत गुरुवार को जारी किए आंकड़ों में 308 लोगों की मौत हुए थी। वहीं 8,506 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इस दौरान संक्रमण दर 12.40 प्रतिशत की रही। जिसमें 14,140 लोग कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर स्वस्थ होकर अपने घर गये। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के आंकड़े घट रहें ये खुशी जताई है। उन्होंने कहा की ' दिल्ली में कोरोना के आकंड़े घट रहे हैं ये खुशी की बात है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम ढिलाई शुरू कर दें। हमें बहुत सजग रहना है क्योंकि दिल्ली में अभी भी आईसीयू बेड की कमी है इसका मतलब ये है कि अभी भी संवेदनशील मरीजों की संख्या यहां कम नहीं हुई है।' वहीं मुख्यमंत्री आज रामलीला के मैदान के नवनिर्मित कोरोना अस्पताल भी पहुंचे। यहां 500 आईसीयू बेड का अस्पताल शुरू हुआ है। जहां उन्होंने कहा कि 'मैं हमारे डॉक्टर टेक्नीशियन और श्रमिकों को सलाम करता हूं, जिन्होंने चौबीसों घंटे युद्धस्तर पर काम किया और रामलीला मैदान के एलएनजेपी अस्पताल में मात्र 15 दिनों में इन 500 आईसीयू बेडों का निर्माण किया। कल से 250 आईसीयू बेड शुरू हो जायेगें उसके अगले दो दिनों में 250 आईसीयू और बेड शुरू हो जायेगें। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in