दिल्ली के जिन क्षेत्रों में कोरोना का प्रकोप फैल चुका है वहां अब इसकी रफ्तार धीमी : सत्येंद्र जैन
दिल्ली के जिन क्षेत्रों में कोरोना का प्रकोप फैल चुका है वहां अब इसकी रफ्तार धीमी : सत्येंद्र जैन

दिल्ली के जिन क्षेत्रों में कोरोना का प्रकोप फैल चुका है वहां अब इसकी रफ्तार धीमी : सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली, 13 जून (हि.स.)। दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर जारी है। यहां हर दो सप्ताह में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं। दिल्ली सरकार का कहना है कि जिस क्षेत्र में कोरोना के मामले पहले सामने आ चुके हैं वहां अब इसकी रफ्तार कुछ धीमी पड़ी है। जहां यह बाद में पहुंचा है वहां इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली सरकार के अनुसार कम्युनिटी स्प्रेड (सामुदायिक प्रसार) के बारे में केंद्र सरकार, डब्ल्यूएचओ या ऐसी अन्य संस्थाएं ही कुछ कह सकती हैं। कोरोना संक्रमण की इस रफ्तार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इस महीने के अंत तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख तक पहुंचने की आशंका जाहिर की है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा कि यह सच है कि राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं फिर भी हम यह नहीं कह सकते कि अभी कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हुआ है या नहीं। उन्होंने कहा कि करीब 100 वर्ष पहले 1918 में स्पेनिश फ्लू की महामारी फैली थी वह भी एक प्रकार का कोरोना वायरस ही था। फर्क इतना है कि इस बार इसे नोवेल कोरोना वायरस नाम दिया गया है। यह वायरस बहुत तेजी से फैलता है और इस मामले में यह काफी खतरनाक है। जहां यह पहले फैल चुका है वहां अब इसका असर कुछ कम हुआ है। वहीं जहां यह बाद में आया है वहां इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने 6 सदस्य विशेष कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया और आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव को शामिल किया गया है।वहीं दूसरी ओर दिल्ली में कोरोना के बेकाबू होते हालात के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिए रविवार (14 जून) को उप-राज्यपाल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक करेंगे। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना से अब तक 1214 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 36,824 लोग संक्रमित हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in