मणिपुर हिंसा को लेकर खड़गे समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांगें

मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपे ज्ञापन में कहा कि मणिपुर में हिंसा पर नियंत्रण कर हालात को सामान्य करने के साथ शांति और सद्भाव बनाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।
मणिपुर हिंसा को लेकर खड़गे समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
मणिपुर हिंसा को लेकर खड़गे समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

नई दिल्ली,रफ्तार न्यूज डेस्क। उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर में दो समुदाय के बीच जारी हिंसा के चलते अभी भी तनाव जारी है। इसी स्थिति का जायजा लेने के लिए गृहमंत्री अमित शाह मणिुपर पहुंचे हैं। प्रदेश में लगातार जारी हिंसात्मक घटना के बाद कांग्रेस ने भी अपना स्टैंड साफ कर दिया, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्किार्जुन खड़गे समेत पार्टी के वरिष्ट नेताओं ने इस संबंध में राष्ट्रपति से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है।

राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

मणिपुर में जारी हिंसात्मक गतिविधियों को लेकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और महासचिव केसी वेणुगोपाल समेत कई वरिष्ट नेताओं ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि हमारे लोगों की सुरक्षा सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होनी चाहिए। हम उम्मीद करते हैं कि मणिपुर सरकार सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए ठोस कदम उठाएगा।

कांग्रेस पार्टी ने ज्ञापन में इन बातों की मांग

मणिपुर में हिंसा पर नियंत्रण कर हालात को सामान्य करने के साथ शांति और सद्भाव बनाने के लिए तत्काल उठाए जाएं कदम।

विस्थापित लोगों की उनके स्थानों या सुरक्षित जगहों पर रहने की व्यवस्था करवाई जाए।

पीड़ित लोगों को उनके नुकसान के अनुसार मुआवजा दिया जाए, इसमें जान हानि, प्रॉपर्टी और अन्य नुकसान भी किए जाए शामिल।

केंद्र सरकार उपद्रवी संगठनों पर नियंत्रण बनाने के लिए तत्काल प्रभावी करें कार्रवाई।

पहाड़ी क्षेत्र के आसपास के दोनों समुदायों के गांवों में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाए।

इसी तरह की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट www.raftaar.in पर जाएं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in