CM decides to install free wifi hotspot on the complaint of weak network on the Singhu border
CM decides to install free wifi hotspot on the complaint of weak network on the Singhu border

सिंघु बॉर्डर पर कमजोर नेटवर्क की शिकायत पर सीएम ने किया फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट लगाने का फैसला

नई दिल्ली, 29 दिसम्बर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पंजाब सह-प्रभारी राघव चड्ढ़ा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में ऐलान किया कि सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान भाइयों की सुविधा के लिए वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कई किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर कमजोर नेटवर्क, खराब कनेक्टिविटी की शिकायत आम आदमी पार्टी से की थी। उन्होंने कहा कि सेवादार अरविंद केजरीवाल ने सिंघु बॉर्डर पर लंगर से कंबल और पानी से शौचालय तक की सेवा दी है। अब केजरीवाल ने एक और महत्वपूर्ण सेवा की शुरुआत की है और वो है फ्री वाईफाई की सेवा ताकि हमारे किसान भाई अपने प्रियजनों से बात कर पाएं। किसानों की मांग हम तक पहुंचाई गई कि सिंघु बॉर्डर पर कमजोर नेटवर्क की वजह से किसान अपने घर-परिवार के लोगों से बात नहीं कर पा रहे हैं।" अच्छे नेटवर्क की जरूरत पर बात करते हुए राघव चड्ढ़ा ने कहा कि, “रोटी, कपड़ा और मकान, जीवन के लिए ये 3 सबसे जरूरी चीजें होती हैं लेकिन आज की इस दुनिया में एक और चीज इसमें जुड़ गई है और वो है इंटरनेट। इस जरूरत को पूरा करने के लिए आम आदमी पार्टी ने फैसला किया है कि सिंघु बॉर्डर पर जहां जहां हमारे किसान भाई मांग करेंगे हम वहां फ्री वाईफाई हॉटस्पॉट लगाने की सेवा देंगे ताकि किसान भाई अपने परिवार के लोगों से बात कर पाएं।” चड्ढ़ा ने कहा कि, “करीब 1 महीने से हमारे किसान भाई इस कड़ाके की ठंड में आंदोलन कर रहे हैं। उनके परिवारों को भी उनकी चिंता होती है और वो भी अपने परिवार के लोगों से बात करना चाहते हैं लेकिन कमजोर नेटवर्क की वजह से वो अपने प्रियजनों से बात नहीं कर पा रहे हैं, अपने बच्चों को देख नहीं पा रहे हैं। हम अपने किसान भाइयों के लिए इतना तो कर ही सकते हैं कि वो अपने घर-परिवार के लोगों से वीडियो कॉल पर बात कर सकें। खून-पसीने की मेहनत से हमारी थाली तक अन्न पहुंचाने वाले किसानों को उनकी बूढ़ी मां, उनके बच्चे और पत्नियां वीडियो कॉल पर देख सकें, उनका हाल जान सकें, इसलिए हमने सिंघु बॉर्डर पर WiFi हॉटस्पॉट लगाने का फैसला किया। हमें उम्मीद है की वाईफाई हॉटस्पॉट लग जाने से किसान भाई दोबारा अपने परिवार वालों से बिना किसी रुकावट के बात कर पाएंगे।” हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in