central-government-makes-vaccines-available-to-states-by-tendering-global-prices-should-not-be-above-150-satyendra-jain
central-government-makes-vaccines-available-to-states-by-tendering-global-prices-should-not-be-above-150-satyendra-jain

केंद्र सरकार ग्लोबल टेंडर करके राज्यों को उपलब्ध कराए वैक्सीन, 150 के ऊपर न हों दाम : सत्येन्द्र जैन

नई दिल्ली,13 मई (हि. स.)। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्र सरकार को एक बार फिर कोरोना वैक्सीन की ग्लोबल टेंडर करने की सलाह दी है। स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि राज्यों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय बाजार में जाकर वैक्सीन खरीदने से बेहतर होगा कि केंद्र सरकार खुद ये जिम्मेदारी ले और सभी राज्यों को उनकी खपत के अनुसार वैक्सीन मुहैया करवाये। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के साथ एक अहम बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने डॉ हर्षवर्धन को दिल्ली सरकार के सुझाव दिए। जिसमें उन्होंने कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए, कोविडशिल्ड और कोवैक्सीन के फार्मूला को सभी भारतीय निर्माताओं के साथ साझा किया जाना चाहिए। यह भारत के नागरिकों को टीकाकरण करने के लिए बड़े पैमाने पर उत्पादन की सुविधा प्रदान करेगा। सत्येन्द्र जैन ने ये भी मांग की है कि लोगों को मिलने वाले टीके की कीमत 150 रुपये प्रति खुराक पर तय की जानी चाहिए। मौजूदा कीमतें अत्यधिक हैं। सीरम इंस्टिट्यूट भारत बायोटेक आम आदमी की कीमत पर लगभग 16000 करोड़ का मुनाफा कमा रही है। जीवन रक्षक टीका समाज के सभी स्तरों द्वारा सुलभ होना चाहिए। दिल्ली में फिलहाल कोरोना के मामले कम हो रहे हैं लेकिन उससे होने वाली मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहे हैं इस लिए सरकार को चिंता है कि अगर कोरोना को हराना है तो तेजी के साथ अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीन लगानी होगी। दिल्ली सरकार की तरफ से गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से बीते 24 घण्टे में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के कारण 308 लोगों की मौत हुई, जबकि गत बुधवार को जारी किए आंकड़ों में 300 लोगों की मौत हुए थी। वहीं 10489 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इस दौरान संक्रमण दर 14.24 प्रतिशत की रही। जिसमें 15,189 लोग कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर स्वस्थ होकर अपने घर गये। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in