air-services-with-singapore-to-be-canceled-with-immediate-effect-arvind-kejriwal
air-services-with-singapore-to-be-canceled-with-immediate-effect-arvind-kejriwal

सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों : अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली 18 मई (हि. स.)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिंगापुर में बच्चों के बीच फैल रहे कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए केंद्र सरकार से भारत आने वाली सभी हवाई सेवाओं पर रोक लगाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि 'सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हो। इसके अलावां बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में सिंगापुर में फैला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है। ये न सिर्फ बच्चों को संक्रमित कर रहा है, बल्कि तेजी से फैल भी रहा है। जिसपर सिंगापुर सरकार ने कहा है कि कोरोना वायरस के म्यूटेट वर्जन खतरनाक साबित हो रहे हैं। ये किशोरों और बच्चों को भी अपना शिकार बना रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in