आदेश गुप्ता और सांसद लेखी ने शहीद पार्क में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर लगाए पौधे
आदेश गुप्ता और सांसद लेखी ने शहीद पार्क में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर लगाए पौधे

आदेश गुप्ता और सांसद लेखी ने शहीद पार्क में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर लगाए पौधे

नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि.स)। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर मंगलवार को दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता और सांसद मीनाक्षी लेखी ने मालवीय नगर के शहीद भगत सिंह पार्क में साउथ जोन द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस कार्यक्रम के दौरान 3000 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम के उपरांत आदेश गुप्ता व मीनाक्षी लेखी सहित उपस्थित पदाधिकारियों ने शहीद भगत सिंह की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित किया। आदेश गुप्ता ने कहा कि साउथ जोन द्वारा लॉकडाउन की अवधि में जर्जर पड़े शहीद भगत सिंह पार्क की साफ-सफाई के बाद पेड़ पौधे लगाकर इसे नया रूप देना अत्यंत सराहनीय है। इससे सभी में यह संदेश जाएगा कि छोटी-छोटी पहल से भी प्रकृति का संरक्षण संभव है। लॉकडाउन के दौरान सैकड़ों किलोमीटर दूरी से भी लोगों ने हिमालय को देखा, गंगा जमुना जैसी पवित्र नदियां स्वतः ही स्वच्छ और निर्मल हो गई। प्रकृति के साफ-सुथरे रूप के साक्षी हम सभी बने। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी कोरोना ने हमें यह सबक भी दिया है कि प्रकृति का बड़े पैमाने पर जिस प्रकार से दोहन किया जाता है उसके कारण बढ़ते प्रदूषण के खतरे से शायद ही कोई अनभिज्ञ हो और इस तरह की समस्याओं के लिए कहीं न कहीं स्वयं मनुष्य ही जिम्मेदार हैं। सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि लॉकडाउन ने हमें प्रकृति का वह सुंदर और सुनहरा रूप दिखाया है जो वर्षों से कहीं विलुप्त हो गया था। हमें यह समझने का बेहतरीन अवसर मिला है कि हम अगर चाहें तो स्वयं में बदलाव कर प्रकृति के शोषण को रोक सकते हैं और भविष्य की तस्वीर बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति संरक्षण दिवस के मौके पर हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि प्रकृति संरक्षण के लिए हम सक्रिय भागीदार बनें और अपने स्तर पर उस पर ईमानदारी से अमल भी करें। हिन्दुस्थान समाचार/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in