AAP councilors created a ruckus in the general assembly of the house, the house adjourned for 15 days
AAP councilors created a ruckus in the general assembly of the house, the house adjourned for 15 days

सदन के साधारण सभा में आप पार्षदों ने किया जमकर हंगामा, सदन 15 दिन तक स्थागित

नई दिल्ली, 28 दिसम्बर, (हि.स.)। पूर्वी दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के सभागार में सोमवार को निगम की साधारण सभा की बैठक में विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (आप) के पार्षदों में जमकर हंगामा किया। हंगामा इतना बढ़ गया कि आप की पार्षद गीता रावत महापौर के आसन तक चली गईं तो वहीं सदन के नेता विपक्ष मनोज कुमार त्यागी ने पूर्व महापौर बिपिन बिहारी के बीच हाथापाई की नौबत तक आ गई। वहीं निगम के प्रस्तुत एजेंडे को नेता सदन के साथों से विपक्षी दलों ने खींचकर फाड़ डाला। विपक्षी दलों के नेताओं के इस कृत्य को देखते हुए महापौर निर्मल जैन ने सदन की बैठक 15 दिन तक के लिए निष्कासित कर दिया। जैन के कहा कि आप पार्षद गीता रावत के अशोभनीय व्यवहार के लिए उनके खिलाफ अनुशासात्मक कार्रवाई के लिए एक पत्र जारी किया जायेगा। सोमवार को पूर्वी दिल्ली निगम की साधारण सभा बुलाई गई थी। सदन में बैठक शुरु होते ही नेता सदन प्रवेश शर्मा ने शोक प्रस्ताव पढ़ना शुरु ही किया था कि विपक्षी सदस्य हंमागा करने लगे। यह सदस्य किसान बिल के समर्थन में हंगामा कर रहे थे। इस दौरान महापौर ने सदस्यों को शोक प्रस्ताव के प्रस्तुतिकरण के समय संयम बनाए रखने के लिए काफी समझाते रहे लेकिन सदस्यों ने महापौर की एक ना सुनी और हंगामा काटते रहे। शोक प्रस्ताव एक निगम पार्षद के परिवार के सदस्य की मृत्यु के लिए रखा गया था। वहीं हंगामे के बीच नेता सदन वर्मा ने संपत्ति कर माफी योजना के प्रस्ताव को जब सदन की पटल पर रखा तो नेता विपक्ष त्यागी ने शर्मा के हाथ से प्रस्ताव छीन कर फाड़ दिया। इस पर महापौर जैन ने कहा कि पूर्वी दिल्ली की आम जनता के हितों को तांक पर रख-कर केवल सदन ना चलने देने की मंशा से हंगामा करना ओछी राजनीति का उदाहरण है। वहीं दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उत्तर एवं पूर्वी दिल्ली नगर निमग में आम सभा के दौरान सदन के अंदर विपक्षीय दल आम आमदी पार्टी (आप) के नेताओं द्वारा दिए किए हंगामें की कड़ी निंदा की। कपूर ने कहा कि सोमवार को जो दोनों निगम सदन में उत्पात हुआ है, वह हमने अक्सर दिल्ली विधानसभा में सत्ताधारी दल को करते देखा है। आप नेताओं द्वारा सदन के अंदर सत्ताधारी दल भाजपा के पार्षदों से धक्का मुक्की करना और पर्चों को फेंकने का कार्य किया है वह निंदनीय है। हिन्दुस्थान समाचर/वीरेन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in