aap-accuses-bjp-councilor-of-making-illegal-hotel
aap-accuses-bjp-councilor-of-making-illegal-hotel

आप ने भाजपा पार्षद पर अवैध होटल बनाने का लगाया आरोप

नई दिल्ली , 28 जून ( हि. स.)। आम आदमी पार्टी (आप) ने दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पार्षद पर कथित भष्ट्राचार के आरोप लगाए हैं। आप विधायक और राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली नगर निगम के पार्षद और नेता सदन इंद्रजीत शेहरावत ने महिपालपुर में एक अनधिकृत होटल बनवाया है जिसकी लागत 20 करोड़ आई थी। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि आरटीआई में किये गए प्रश्न में इस बात का खुलासा हुआ है कि अनधिकृत रूप से बनाये गए इस होटल में न ही अग्निशमन विभाग का लाइसेंस मिला है न ही निर्माण करने का वैधानिक अधिकार। बावजूद इसके ये होटल आराम से चल रहा है। पार्टी का कहना है कि इस मामले में न्यायालय की तरफ से भी फटकार लगाई जा चुकी है। न्यायालय ने एमसीडी को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। जिसके बाद एमसीडी ने अपनी रिपोर्ट में ये कहा कि इस होटल का काम रुकवा दिया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस होटल को ध्वस्त करवा दिया गया है। लेकिन असलियत ये है कि अभी भी ये होटल दिल्ली के महिपाल पुर इलाके में मौजूद है और चल रहा है। आप इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर हमलावर बनी हुई है। उसकी तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं कि बिना लाइसेंस के चलाये जा रहे इस होटल की जानकारी को इलेक्शन कमीशन के एफिडेविट में भी छिपाया गया है। आप का कहना है कि भाजपा और उनके नेता को ये बताना पड़ेगा कि ये जो होटल है वो कैसे बनाया गया और इंद्रजीत शेहरावत की सम्पत्ति इतनी तेजी से कैसे बढ़ी। हिन्दुस्थान समाचार / श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in