aam-aadmi-party-volunteer-rakesh-negi-dies-chief-minister-mourns
aam-aadmi-party-volunteer-rakesh-negi-dies-chief-minister-mourns

आम आदमी पार्टी के वालंटियर राकेश नेगी का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

नई दिल्ली, 15 मई (हि. स.)।दिल्ली में आम आदमी पार्टी में के सोशल मीडिया वालंटियर रहे राकेश नेगी का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। उनके निधन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शोक जताया है। मुख्यमंत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शोक संदेश ज्ञापित करते हुए लिखा कि 'हमारे समर्पित और मेहनती सोशल मीडिया स्वयंसेवक राकेश नेगी जी का असामयिक निधन आप परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर उन्हें इस नुकसान को सहने की शक्ति दे।' राकेश नेगी मृत्यु से पार्टी के बाकी लोग बेहद शोक में हैं। पार्टी का कहना कहना है कि हमने राकेश नेगी रूप में एक अच्छे इंसान के साथ एक भाई खो दिया है। राकेश नेगी पार्टी के सबसे निस्वार्थ स्वयंसेवकों में से एक थे। वह सच्चे देशभक्त थे। जो एक ईमानदार व्यवस्था के लिए बेहद समर्पित थे, जिसके लिए उन्होंने ईमानदारी से काम किया। प्रभु उनके परिवार को अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उल्लेखनीय है राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार कोरोना संक्रमण के पॉजीटिविटी रेट दस हजार के नीचे आ गया। लेकिन संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। दिल्ली सरकार की तरफ से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के हिसाब से बीते 24 घण्टे में राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के कारण 289 लोगों की मौत हुई, जबकि गत गुरुवार को जारी किए आंकड़ों में 308 लोगों की मौत हुए थी। वहीं 8,506 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इस दौरान संक्रमण दर 12.40 प्रतिशत की रही। जिसमें 14,140 लोग कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर स्वस्थ होकर अपने घर गये। हिन्दुस्थान समाचार/ श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in