
नई दिल्ली, रफ्तार डेस्क। पांच राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान शुरु है। छत्तीसगढ़ की 20 सीटों में कई सीटें नक्सल प्रभावित बस्तर डिवीजन में हैं। 20 सीटों में से 12 अनुसूचित जनजाति के लिए और एक अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इनमें से नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर आज का मतदान 3 बजे तक संपन्न हो गया।
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक 70.87 फीसदी मतदान हुआ जबकि मिजोरम विधानसभा चुनाव में आभी तक 75.68 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है।
शाम 5 बजे तक के वोटिंग आंकड़े
चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार, छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक के वोटिंग आंकड़ों के मुताबिक 70.87 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि ये आंकड़े अभी बदल सकते हैं, क्योंकि ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं। मिजोरम में 5 बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार 75.80 फीसदी वोटिंग हुई है। हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं। वोटिंग प्रतिशत में अभी बदलाव संभव है।
चुनाव में नक्सलियों के बीच गोलीबारी और आईईडी ब्लास्ट
हालांकि, चुनाव आयोग ने किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए है। लेकिन इसके बाद भी कई जगहों पर अप्रिय घटनएं होने की खबरें सामने आई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चल रहें मतदान के बीच प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा के कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई थी। इसके अलावा मतदान के बीच कुछ समय पहले सुकमा में आईईडी ब्लास्ट होने की घटना भी समने आई थी। धमाके में एक सीआरपीएफ जवान के घायल होने की खबर मिली थी।
दोपहर 3 बजे तक हुआ था 59.19 फीसदी मतदान
आपको बता दें चुनाव आयोग की वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 59.19 फीसदी मतदान हुआ था। जबकि मिजोरम विधानसभा चुनाव में दोपहर 3 बजे तक 69.48 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। वहीं नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर 51.26 फीसदी मतदान हुआ है। आपको बता दें कि राज्य कि नक्सल प्रभावित जिन 10 सीटों पर शाम 3 बजे तक वोटिंग हुई वो इस प्रकार है। इसमें अंतागढ़- 65.67%, भानुप्रतापपुर- 68.50%, कांकेर- 68.00%, केशकाल- 60.48%, कोंडागांव- 69.03%, नारायणपुर- 53.55%, दंतेवाड़ा- 51.90%, बीजापुर- 30.00%, कोंटा-50.12% सीटों पर इतने प्रतिशत मतदान हुआ है।
अन्य खबरों के लिए क्लिक करें:- www.raftaar.in