प्रधानमंत्री ने बलौदाबाजार-भाटापारा हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री ने बलौदाबाजार-भाटापारा हादसे पर जताया दुख

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वे छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में हुए हादसे में लोगों की मौत से मन व्यथित हैं। पीएम ने कहा कि मैं उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

नई दिल्ली, एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे की घोषणा की है।

पीएम ने कहा हादसे में हुए लोगों की मौत से मन व्यथित हैं
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि वे छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में हुए हादसे में लोगों की मौत से व्यथित हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हादसे में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

11 की मौत 10 घायल
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में ट्रक और पिकअप के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in