बालोद सड़क हादसा : डेढ़ साल की बच्ची की मौत के बाद मृतकों की सख्या बढ़कर हुई 11

बालोद सड़क हादसा : हादसे में घायल डेढ़ साल की बच्ची ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ा। इससे मृतकों की संख्या 11 हो गयी है।
डेढ़ साल की बच्ची की मौत के बाद मृतकों की सख्या बढ़कर 11 हुई
डेढ़ साल की बच्ची की मौत के बाद मृतकों की सख्या बढ़कर 11 हुई

रायपुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार देर रात एनएच-30 पर हुए भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर गुरुवार को 11 हो गई। स्थानीय पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल डेढ़ साल की एक बच्ची ने रायपुर अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ा। ये सभी धमतरी जिले के एक ही परिवार के थे। जो शादी समारोह में बोलेरो से जा रहे थे। रास्ते में एक ट्रक ने जगतरा गांव के पास उनके वाहन को टक्कर मार दी। इसके चलते मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में घायल डेढ़ साल की बच्ची ने अस्पताल के रास्ते में दम तोड़ा। इससे मृतकों की संख्या 11 हो गयी है। बालोद जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in