Chhattisgarh Election: मधुबाई किन्नर जोगी कांग्रेस से लडेगी चुनाव, भाजपा-कांग्रेस दोनों को देंगी टक्कर

Chhattisgarh Election: रायगढ़ विधानसभा सीट से इस बार जोगी जनता कांग्रेस ने नगर निगम की पूर्व महापौर मधुबाई किन्नर का चुनावी मैदान में उतारा है। मधुबाई प्रदेश की पहली ट्रांसजेंडर विधानसभा उम्मीदवार है।
मधुबाई किन्नर
मधुबाई किन्नर

रायगढ़, (हि.स.)। रायगढ़ विधानसभा सीट से इस बार जोगी जनता कांग्रेस ने नगर निगम की पूर्व महापौर मधुबाई किन्नर का चुनावी मैदान में उतारा है। मधुबाई प्रदेश की पहली ट्रांसजेंडर विधानसभा उम्मीदवार है। जिसका लेकर जोगी कांग्रेस ने कांग्रेस व भाजपा को नये तरीके से चौंका दिया है। मधु सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

किन्नर होकर मुख्य धारा में आकर समाज के उत्थान में काम किया

पत्रकारों से चर्चा में मधु किन्नर को रायगढ़ विधानसभा सीट से खड़ा करने के मामले में अजीत जोगी की पार्टी जेसीसी के संयोजक ने बताया कि मधुबाई प्रदेश में किन्नर होकर मुख्य धारा में आकर समाज के उत्थान में काम किया। यह बात हमारी पार्टी को हमारे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को काफी प्रभावित की और इसलिये पार्टी ने मधुबाई को टिकट दिया है।

मधुबाई के चुनावी मैदान में उतरने से यह चुनाव रोमांचक हो गया

आम जनता में प्रचार प्रसार के संबंध में उन्होंने कहा कि हमारे पास न तो दारू है न ही पैसा है और न ही हमारे पास उतने संसाधन हैं। हम बहुत आराम से सीधे तरीके से वोट मांगने जायेंगे यही प्रचार का तरीका है। मधुबाई के चुनावी मैदान में फिर से उतरने से यह चुनाव रोमांचक हो चुका है और इस चुनाव के नतीजे भी चौकाने वाले रहेंगे। चुनावी घोषणा पत्र के संबंध में उन्होंने कहा कि बहुत ही विचार और मंथन के बाद अमित जोगी ने शपथ पत्र तैयार किया है। जिसका एक शब्दों में नारा दें तो दस कदम गरीबी खत्म, जो मुख्य समस्या थी और है वो शराब है। इस प्रदेश में सरकार शराब बेच रही है। सरकार नये-नये ब्रांड बनाकर शराब बेच रही है। शराब इसलिये बेचा जा रहा है ताकि लोग नशे में रहकर अपने अधिकारों को भूलकर कोई सवाल न करें। यही मुख्य जड़ है। इस दस बिंदुओं में हमने छत्तीसगढ़ के सुखद की नींव रखी है। कर्ज माफी के संबंध में उन्होंने कहा कि यह वोट खींचने का तरीका है, नहीं तो सीधा विकास के मुद्दे में आते और अपने द्वारा किये गये कार्यों का बखान करते। कांग्रेस कुल मिलाकर अपनी रोटी सेंकने के लिये लगातार इस तरह की घोषणाएं करती है।

मेरे उपर किसी तरह भ्रष्टाचार का आरोप नहीं

रायगढ़ विधानसभा की उम्मीदवार मधुबाई ने कहा कि मैं पहले महापौर रह चुकी है और मैने निर्दलीय चुनाव लड़ा था मेरे कार्यकाल के दौरान मेरे उपर किसी तरह भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है जहां तक हो सका विकास के लिये मैने काम किया। मैं विधानसभा चुनाव इसलिये लड़ना चाह रही हूं उस समय मैं निर्दलीय चुनाव लड़ी थी और जितना मुझसे हो पाया मैने किया, लेकिन मुझे और भी बहुत करना था लेकिन मुझे करने नहीं दिया गया।

रायगढ़ विकास करने के लिये मैने जोगी कांग्रेस का दामन थामा है और यह पार्टी छत्तीसगढ़ की पार्टी है। मैं इसी पार्टी में रहकर छत्तीसगढ़ का विकास करना चाहती हूं। भाजपा और कांग्रेस दोनों में तनाव की स्थिति है उनके द्वारा कुछ कार्य नहीं किया जा रहा है। पांच सालों तक कांग्रेस की सरकार रही और इस दरम्यान कहीं कोई विकास हुआ ही नहीं है।

Related Stories

No stories found.